लायंस क्लब सुल्तानपुर सेंट्रल ने किया CA एवं चिकित्सकों का सम्मान
*लायंस क्लब सुल्तानपुर सेंट्रल ने किया CA एवं चिकित्सकों का सम्मान*
लायन्स क्लब सुल्तानपुर सेंट्रल ने आज 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे और राष्ट्रीय चिकत्सक दिवस पर शहर के वरिष्ठतम चार्टर्ड अकाउंटेंट लायन सी ए सौरभ कांत, जो कि पिछले 24 वर्षों से सुल्तानपुर तथा अन्य जनपदों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा जो समाज की सेवा में राष्ट्रीय स्तर तक सक्रिय हैं और लायन्स अंतर्राष्ट्रीय के संपूर्ण उत्तर भारत के वाइस काउंसिल चेयरपर्सन रहे, को उनके कार्यालय में जाकर सम्मानित किया । सौभाग्य से इसी दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस भी होता है और इस अवसर पर सुल्तानपुर जिले को अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान करने वाले सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सलिल श्रीवास्तव, MD जो कि पूर्व में सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी रह चुके हैं, सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय के CMS Dr सुधीर कुमार गोयल जी जो कि विगत कई वर्षों से सुल्तानपुर की जनता की सेवा में समर्पित हैं, जिले के वरिष्ठ एवं ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ आशीष श्रीवास्तव MD, युवा अत्यंत मेहनती, योग्य एवं समर्पित चिकित्सक डॉ पवन सिंह जो कि अनेक स्तर पर समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में उत्कृष्ठ सेवाए देनी वाली डॉ स्वाति सिंह को अंगवस्त्र एवं उत्कृष्ट शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन आशीष अग्रवाल ने बताया कि लायंस अंतरराष्ट्रीय विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था है जो कि 200 से अधिक देशों में सेवाएं प्रदान कर रही हैं । लायन्स अंतर्राष्ट्रीय सुल्तानपुर में सुल्तानपुर सेंट्रल के रूप में सन् 1986 से सेवा प्रदान कर रहा है जिसके जनक वरिष्ठ अधिवक्ता लायन सतीश श्रीवास्तव जी हैं । कार्यक्रम में विशेष सहयोग लायन जसबीर सिंह कोषाध्यक्ष, लायन गुरदेव सिंह, लायन मनोहर सिंह, लायन जे पी सिंह, लायन रमेश जायसवाल, लायन विनोद जायसवाल, लायन सचिन चोपड़ा… का रहा । गरिमामई उपस्थिति के लिए लायन सतीश श्रीवास्तव जी संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी तथा सी ए सौरभ कांत निवर्तमान वाइस मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन एवं चेयरमैन ग्लोबल लीडरशिप टीम का क्लब के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया । विशेष बात यह है कि लायन्स अंतर्राष्ट्रीय का नया सत्र भी आज पहली जुलाई से प्रारंभ हुआ ।
*लोकसभा में हिन्दुओं को लेकर दिए विवादित बयान से बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें।*
लोकसभा में हिन्दुओं को लेकर दिए विवादित बयान से बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें।