सुल्तानपुर- बार एसोसिएशन लंभुआ तहसील इकाई में अध्यक्ष पद एवं सचिव पद के प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम हुआ घोषित।
- Advertisement -
ब्रेकिंग सुल्तानपुर लंभुआ-
- Advertisement -
बार एसोसिएशन लंभुआ तहसील इकाई में अध्यक्ष पद एवं सचिव पद के लिए खड़े प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम हुआ घोषित अध्यक्ष पद के लिए रवि शंकर उपाध्याय को मिले 59 वोट वही उनके विपक्ष में खड़े प्रत्याशी शिव बहादुर सिंह को मिले 43 बोट सचिव पद के लिए भयेंद्रजीत यादव 63 वोट मिले उनके भी पक्षी रहे अरविंद तिवारी को 38 वोट मिले वही विजय हुए प्रत्याशियों का अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को माला पहनकर बधाई दी।
*सुल्तानपुर- तहसील सदर कैंपस में हुए जबरन कब्जे को एसडीएम ने हटावाया।*
सुल्तानपुर- तहसील सदर कैंपस में हुए जबरन कब्जे को एसडीएम ने हटावाया।