सुल्तानपुर- पीडब्ल्यूडी अभियंता पर हमला करने वाले तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार।*

0 68

- Advertisement -

*●पीडब्ल्यूडी अभियंता पर हमला करने वाले तीन अभियुक्त पकड़े गए*

*●कावंड़ मार्ग में गड्ढामुक्ति कार्य के दौरान जेई पर हुआ था हमला,हुआ था धरना प्रदर्शन

- Advertisement -


————————-
कावड़ यात्रियों के लिए गड्ढा मुक्ति कार्य में लगे पीडब्ल्यूडी अभियंता के तीन हमलावर गिरफ्त में आ गए हैं।तीनों को जेल भेजा जा रहा है। क्षेत्राधिकार प्रशांत कुमार सिंह का कहना है कि युवकों की क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है । हमला करने वाले ठेकेदार हैं और कार्य के दौरान हस्तक्षेप अभियंता की तरफ से करना प्रथम दृष्टया वजह के रूप में सामने आया है।

*गिरफ्तार किए गए युवकों का ब्यौरा!*

1️⃣संजीव मिश्रा उर्फ संजू पुत्र स्व0 दिलीप कुमार मिश्रा नि0 धन्जई थाना कूरेभार,
2️⃣अवनीश ओझा पुत्र घनश्याम ओझा नि0 कुट्टा ओझा का पुरवा, थाना धनपतगंज,
3️⃣रिशु उर्फ कृष्ण कुमार सिंह पुत्र हरि प्रसाद सिंह उर्फ लल्लू नि0 बरूई थाना गोसाईगंज।

*सुल्तानपुर- दाह संस्कार से लौट रहे सचिवालय कर्मी व प्रधान प्रतिनिधि की इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई।*

सुल्तानपुर- दाह संस्कार से लौट रहे सचिवालय कर्मी व प्रधान प्रतिनिधि की इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई।