सुल्तानपुर- परशुराम चौक पर जेठ की तपती दोपहरी में किया गया शरबत की सेवा।

0 128

- Advertisement -

*जेठ की तपती दोपहरी में शरबत सेवा*
*भगवान परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक ने किया आयोजन*
*सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कागज के गिलास का प्रयोग कर चलाई मुहिम*
*सुल्तानपुर – गंगा दशहरा पर जिले के परशुराम चौक चौराहे पर परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक के सदस्यों द्वारा जेठ की तपती दोपहरी में सरवत वितरण किया गया संगठन के संरक्षक विपिन मिश्रा एडवोकेट रमा शंकर पांडेय एडवोकेट ने पदाधिकारियो के साथ भगवान परशुराम के चित्र पर पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दोपहर तक सरवत वितरण का कार्यक्रम चलता रहा हजारों राहगीरो ने मीठे शरबत का आनंद लिया।

- Advertisement -

बताते चलें परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक शहर के डीएम चौराहे पर बीते कई वर्षों से विविध आयोजन करता चला आ रहा है जिले भर के विप्र समाज की भावनाओं को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने उस चौराहे का नामकरण परशुराम चौक के नाम की मंजूरी दे दी है अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ भव्य शोभायात्रा का व भोज का कार्यक्रम बीते कई वर्षों से संगठन के लोग चलाते चले आ रहे हैं । इसी क्रम में गंगा दशहरा के दिन जेठ की तपती दोपहरी में लोगों को निजात दिलाने के लिए पदाधिकारियो ने शरबत सेवा का कार्यक्रम किया यहां संरक्षक विपिन मिश्रा ने बताया संस्था वर्ष भर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर काम करती है गरीब परिवार के बेटियों की शादी में आर्थिक योगदान हो सामाजिक योगदान हो तीज त्योहार पर आयोजन हो यह सब बड़े सिस्टम के साथ बीते कई वर्षों में संपन्न कराया जा रहा है ब्राह्मण समाज सनातन समाज का अगुआ माना जाता है देश और समाज की सेवा उसका पहला धर्म है सनातन काल से ब्राह्मण समाज के द्वारा दिखाए गए रास्ते पर देश चला आज समाज को एक सूत्र मे चलाने का छोटा सा प्रयास संस्था द्वारा किया गया है उन्होंने संस्था में आर्थिक व शारीरिक सहयोग करने वाले सभी धन्यवाद दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा समाज के सहयोग से समाज की सेवा का भाव परशुराम युवा वाहिनी का संकल्प है उन्होंने आवाहन किया ज्यादा से ज्यादा लोग उनके संगठन की सदस्यता ले जिससे वह सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का एक संगठन बना सके और समाज के अंतिम व्यक्ति तक उनकी सेवाएं पहुंच सके उन्होंने कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वाले जयशंकर मिश्रा,देवेन्द्र तिवारी,गौरेश शुक्ला,शरद प्रसाद मिश्रा, राजू मिश्रा,नानकन तिवारी, अनिल तिवारी,आशुतोष शुक्ला,संतोष तिवारी,संजय मिश्रा,दीपू मिश्रा उर्फ़ भानु, एडवोकेट देवेन्द्र पाठक, संजय पाण्डेय,रजनीश उपाध्याय उर्फ़ रज्जन,सत्यम तिवारी, मोहित पाण्डेय, विनोद मिश्रा,राम मिश्रा, अनुराग मिश्रा शुभ, सूरज पाण्डेय, बीवेश मिश्रा का आभार जताया।कार्यक्रम की तैयारी जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नीरज दूबे, हैप्पी दुबे अतुल पाठक ने की यहाँ प्रवीण मिश्रा सभासद, राजदेव शुक्ला पत्रकार,अतुल मिश्रा, रजनीश रज्जन भईया,अमर बहादुर दुबे,अभिषेक शुक्ला संजय तिवारी विकास सोनकर अवनीश कुमार अतुल यादव अमित कुमार तिवारी ऋषभ पांडेय अनुराग उपाध्याय आदि मौजूद रहे ।

*सुल्तानपुर-(गंगा दशहरा) धोपाप घाट पर स्नान करने आए युवक की डूबने से हुई मौत*

सुल्तानपुर-(गंगा दशहरा) धोपाप घाट पर स्नान करने आए युवक की डूबने से हुई मौत