सुल्तानपुर- पूर्वांचल पर हादसा, ट्रक के पीछे से जा भिड़ी कार।

0 571

- Advertisement -

*पूर्वांचल पर हादसा, ट्रक के पीछे से जा भिड़ी कार!*
——————

*सुल्तानपुर की एमपी /एमएलए कोर्ट ने संजय सिंह के गैर हाजिर पर जारी किया वारंट।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर की एमपी /एमएलए कोर्ट ने संजय सिंह के गैर हाजिर पर जारी किया वारंट।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसों की बाढ़ सी आ गयी है।लखनऊ से आजमगढ जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से भिड़ गयी। जिसमे मो अशरफ पुत्र अनवर व मो खालिम पुत्र शकील अहमद ओवैद अब्दुल्ला पुत्र मो खालिद अमुद अब्दुल्ला पुत्र रियाजुलहक माज अब्दुल्ला पुत्र रियाजुलहक नि. गण उपरोक्त भी बैठे थे। चालक उक्त अर्टिगा को लेकर जब समय करीब 7/40 ए एम पर एल एच एस 115किमी पर पहुँचा तो आगे आगे चल रही ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दिया। गाडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। सभी लोगो को चोटे आयी थी। जिन्हे ईगल एम्बुलेंस से सी एच सी कूरेभार भेजा गया। अर्टिगा कोहलियापुर टोल खडा कराया गया। मौके पर एस ओ व ए एस ओ पैकेज तीन व गश्ती दल के सुरक्षा कर्मी व ईगल गश्ती दल व कार्य दायी सस्था मौजूद थी।