सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही, देखें रिपोर्ट।

0 80

- Advertisement -

*प्रेस नोट- 164*
*दिनांक 18.06.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

- Advertisement -

*थाना बंधुआकला*
आज दिनांक 18.06.2024 को थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र मय हमराह फोर्स के मु0अ0सं0 85/2024 धारा 352/504/506/436/34 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1. नन्द किशोर सिंह 2. कृष्ण कुमार सिंह 3. लवकेश सिंह पुत्रगण स्व0 भरतलाल सिंह निवासी ग्राम धारूपुर थाना बन्धुआकला सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर थाना अन्तर्गत खोखीपुर मोड से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. नन्द किशोर सिंह
2. कृष्ण कुमार सिंह
3. लवकेश सिंह
पुत्रगण स्व0 भरतलाल सिंह निवासी ग्राम धारूपुर थाना बन्धुआकला सुलतानपुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र
2.हे0का0 राकेश कुमार मौर्य
3. हे0का0 कैसर अब्बास रिजवी
4. हे0का0 रविकेश।

*सुल्तानपुर-ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को नॉर्मल कंपाउंड परिसर में किया गया शर्बत वितरण।*

सुल्तानपुर-ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को नॉर्मल कंपाउंड परिसर में किया गया शर्बत वितरण।