सुल्तानपुर-तकरीबन तीन घण्टे बाद शांत हुआ गुस्सा, खुल गया अमहट चौराहा मार्ग।

0 258

- Advertisement -

*तकरीबन तीन घण्टे बाद शांत हुआ गुस्सा, खुल गया मार्ग*

 

*हत्याकांड के खुलासे को लेकर अमहट चौराहा हुआ था जाम!*

- Advertisement -

*सुल्तानपुर* अमहट चौराहे पर आक्रोशित लोग शांत हो गए हैं। एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकार नगर के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो गया है। आलोक हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने सुबह तकरीबन 7:00 बजे चौराहे पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया था ।छोटे पुलिस अफसर ने नाराज ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की ।लेकिन हत्याकांड से नाराज लोग धरने से उठने को राजी नहीं थे। आनन-फ़ानन में सर्कल के अफसर मौके पर पहुंचे। एसडीएम सदर श्री ठाकुर ने घटना के शीघ्र अनावरण करने का आश्वासन दिया । लेकिन गांव वाले डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे । फिर भी किसी तरीके से जाम खुला ।अब आसपास खड़ी गाड़ियों को धीरे-धीरे उसके मालिक ले जा रहे हैं।मालूम हो कि जाम से परेशान कई लोग अपने वाहन को सड़क किनारे पार्क करके पैदल दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य की ओर निकल गए थे।। तकरीबन 3 घंटे बाद अब अमहट चौराहा जाम से मुक्त हुआ है ।लोगों ने राहत भरी सांस ली है। लेकिन इस बीच जाम में फंसे लोग जिला प्रशासन को पानी पी पीकर कोस रहे थे।

*फिसड्डी रही धंमौर की पुलिस टीम*

———————-

उधर धंमौर पुलिस की संवेदनहीनता एक बार फिर नजर आई है। दो दिन पूर्व “क्रूर पिता” के मामले में भी धंमौर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे मामूली समझकर टाल रही थी ।लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो उन्हें मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ी ।लंबे अर्से बाद “जुविनाइल एक्ट की धाराओं” में एक पिता को निरुद्ध होना पड़ा। इसी तरह कल सोमनाभार में अफलेपुर निवासी युवक की हत्या के बाद धंमौर पुलिस सुस्त पड़ी रही ।वह जानते हुए भी मामले को नजरअंदाज करती रही ।नतीजन आज जाम में फंसकर यात्रियों के लाखों कार्य के घंटे बर्बाद हो गए।

*सुल्तानपुर- भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी के बेटे आशीष उर्फ सनी पर फायरिंग की आ रही सूचना, पुलिस जांच में जुटी।*

सुल्तानपुर- भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी के बेटे आशीष उर्फ सनी पर फायरिंग की आ रही सूचना, पुलिस जांच में जुटी।।