सुल्तानपुर साइबर पुलिस ने एकाउण्ट को फ्रीज कराते हुए पीड़ित के खाते में लाखों रुपए कराए वापस। *

0 53

- Advertisement -

*प्रेस नोट- 141*
*दिनांक 21.05.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*साइबर थाना सुलतानपुर द्वारा तत्काल साइबर अपराधियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराते हुए वादियो के खाते में रू0 1,82,319 वापस कराए गये*

- Advertisement -

*प्रकरण-1*. दिनांक 27.02.2023 को श्री मनीष कुमार सिंह निवासी के0एन0आई0 थाना कोतवासी नगर जनपद सुलतानपुर ने सूचना दिया कि उनके मो0न0 पर साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन कराकर टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने को कहा गया और कुछ लिंक लाइक सब्सक्राइब करने को कहा गया जिसपर साइबर अपराधियों द्वारा मनीष कुमार सिंह को धोखे में रखकर छल करके ग्रुप ज्वाइन कराकर करीब 3,96,000/-रु0 गमन कर लिया गया । जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 175/23 धारा 406/419/420 भा0द0वि0 व 66D आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना साइबर थाना में नियुक्त निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है ।
दौरान विवेचना श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय व नोडल पुलिस अधिकारी साइबर थाना/ अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर जनपद सुलतानपुर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर थाना सुलतानपुर द्वारा तत्काल साइबर अपराधियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराते हुए वादी मुक़दमा के अकाउंट से ठगी करके साइबर अपराधियों द्वारा प्राप्त धन राशि को होल्ड कराया गया । तत्पश्चात माननीय न्यायलय में रिपोर्ट प्रेषित कर वादी मुक़दमा से ठगे गए कुल रु०-1,06,320/- रु0 साइबर अपराधियों के खाते से वादी मुक़दमा के खाते में दिनांक 21-05-2024 को वापस कराया गया । साइबर अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है शीध्र ही गिरफ़्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

*प्रकरण-2* दिनांक 20.05.2024 को सैयद फरखण्दा गायास पुत्री गायास अहमद निवासी-प्यारे पट्टी रोड थाना कोतवाली नगर सुलतापुर ने थाना साइबर थाना पर आकर सूचना दी की उनके क्रेडिट कार्ड वेरीफिकेशन हेतु काल आई ,साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गये ओटीपी को शेयर करने हेतु बताया गया जिस पर आवेदिका धोखे में आकर ओटीपी शेयर कर दिया जिसके तुरन्त बाद आवेदिका के क्रेडिट कार्ड से कुल 39,000/- रु0 कट गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मर्चेन्ट के नोडल से पत्राचार कर आवेदिका के क्रेडिट कार्ड में कुल 20,000/- दिनांक 20.05.2024 को ही एवं शेष धनराशि 19,000/- रु0 आज दिनांक 21.05.2024 को वापस कराये गये । साइबर अपराधियों के मो0नं0 को चिन्हित कर लिया गया है ,अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*प्रकरण-3* दिनांक 08.05.2024 को दिनेश सिंह मौर्या पुत्र रामचन्द्र मौर्य निवासी ग्राम राजपुर थाना चांदा सुलतानपुर द्वारा साइबर थाना पर आकर सूचना दिया कि आवेदक के मोबाइल पर साइबर अपराधियों द्वारा ओटीपी भेजा गया जिसको आवेदक धोखे में आकर ओटीपी शेयर कर दिया जिसके तत्काल बाद आवेदक के खाते से 39,599/- रु0 साइबर अपराधियों द्वारा निकासी कर लिया गया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये, सम्बन्धित मर्चेन्ट नोडल से पत्राचार कर आवेदक से छल कर प्राप्त की गयी धनराशि में से 36,999/- रु0 दिनांक 20.05.2024 को वापस कराया गया । साइबर अपराधियों के मो0नं0 को चिन्हित कर लिया गया है ,अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
साइबर थाना टीम जनपद सुलतानपुर-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव
2. निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह
3. का0 सूरज पटेल
4. का0 एजाज खान
5. म0का0 प्रियंका

 

नोट- थाना साइबर क्राइम जनपद सुलतानपुर द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि यदि किसी प्रकार की साइबर क्राइम की घटना उनके साथ होती है तो तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर डायल करे, एवं उसके उपरांत साइबर क्राइम पुलिस थाना सुलतानपुर के मो0नं0 9454401121, 6307326585, 7839863768, 9670798706 पर सम्पर्क करना सुनिश्चित करें ।

*सुल्तानपुर बिग ब्रेकिंग न्यूज़ -पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू समाजवादी पार्टी में हुए शामिल*

सुल्तानपुर बिग ब्रेकिंग न्यूज़ -पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू समाजवादी पार्टी में हुए शामिल