KNIT सुलतानपुर में अनुभूति’24 के दूसरे दिन प्रतिभागियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य (नृत्यारंग) का किया गया प्रदर्शन

0 53

- Advertisement -

अनुभूति’24 के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रतिभागियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य (नृत्यारंग) का प्रदर्शन करते हुआ जो हमारी संस्कृति का प्रतीक है। उसके पश्चात एकल नृत्य (फ्लैमेंको) और युगल नृत्य(टाईम थीम) के प्रतिभागियों ने पाश्चात्य से लेकर लोक जैसे कई प्रकार के नृत्यों का प्रदर्शन किया और दर्शकों के समक्ष प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

साहित्यिक परिषद् की ओर से भी कई भावनात्मक और रचनात्मक कलाओं का प्रदर्शन हुआ जैसे (टर्न दा क्वोट, कायापलट, कारवां, इलोक्यूशन , अगेंस्ट द फौर,खुद की खोज आदि)। कविता पाठन (पोइट्री स्लैम) के सुरम्य आयोजन ने मन की भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।

- Advertisement -

फोटोग्राफी एंड फाइन आर्ट्स क्लब द्वारा कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का आयोजन कराया गया| इस प्रतियोगिता में छात्र– छात्राओं ने अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन करके विभिन्न प्रकार की आकर्षक एवं मनमोहक कॉस्ट्यूम डिजाइन की।

इसके पश्चात् मंथन प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में चल रहे राजनैतिक एवं सामाजिक विषयों पर एक तार्किक संवाद किया गया, जो दो चरणों में आयोजित हुआ- समूह चर्चा और पैनल चर्चा। इसका उद्देश्य केवल इतना है कि समाज के विभिन्न वर्गों के विचारों को एक मंच पर लाया जाए और चर्चा के माध्यम से एक सम्यक निष्कर्ष पर पहुँचने का प्रयास किया जाए। इसी के साथ असमंजस के दूसरे चरण का आयोजन भी किया गया।

वहीं नाटक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने मंच पर अपने उत्कृष्ट अभिनय का प्रर्दशन करके समस्त दर्शकों को रोमांचित किया। हास्य नाटक (कॉमिका) में प्रतिभागियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और नुक्कड़ जैसे प्रतिस्पर्धा में भांति-भांति के सामाजिक विषयों और दृश्यों पर मंचन किया गया।

एनिमे आर्ट आजकल छात्र –छात्राओं के मन को बहुत भाती है , इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने अपने पसंदीदा एनिमे कैरेक्टर को पेंसिल और कलर्स का इस्तेमाल करके बनाया।

लिप्पन आर्ट जो की राजस्थान और गुजरात के रेगिस्तानी इलाकों की एक पारंपरिक ललित कला है। इसे अंग्रेज़ी में मड एंड मिरर वर्क कहते हैं। इस प्रतियोगिता में छात्र– छात्राओं ने भाग लेकर बहुत ही सुन्दर एवं मनमोहक कला का प्रदर्शन किया।

इसी तरह पारलियामेन्ट्री मॉस्क्यूटेड और स्ट्रीट सागा जैसी प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गयी जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं के मनोरंजन हेतु स्टार नाइट का आयोजन किया गया। इसके मुख्य कलाकार यास्सेर देसाई साहचर्य डी. जे. तुहीना थे जिन्होंने अपने सुर-संगीत से सबका मन भा लिया .

*सुलतानपुर जनपद में चर्चित डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में जमानत पर चल रहे विजय नारायण सिंह की रविवार शाम हुई हत्या,देखें रिपोर्ट।*

सुलतानपुर जनपद में चर्चित डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में जमानत पर चल रहे विजय नारायण सिंह की रविवार शाम हुई हत्या,देखें रिपोर्ट।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.

*विजय नारायण सिंह की रविवार शाम हुई हत्या,घनश्याम तिवारी हत्याकांड में थे जमानत पर,रिपोर्ट*