सुल्तानपुर- 10 साल की बेटी और 1 साल के बच्चे को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरें का रही मां।

0 71

- Advertisement -

सुल्तानपुर : 10 साल की बेटी और 1 साल के बच्चे को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरें का रही मां।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों से बच्चों के खोजबीन की कर रही मिन्नत। नगर कोतवाली क्षेत्र के डाकघर चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के पास से बीते 26 मार्च को लापता हुए थे दोनों बच्चे। बच्चों का सुराग नहीं मिलने पर पति की प्रताड़ना झेल रही पीड़िता मां। नगर कोतवाल श्री राम पांडे बोले, गुमशुदगी का दर्ज किया गया मुकदमा। बच्चों की खोजबीन के लिए लगाई गई टीम। जल्द बच्चों को किया जाएगा अभिभावकों के सुपुर्द।

*सुलतानपुर- बड़े पैमाने पर जजों का हुआ तबादला, अन्य जिलों से आए एडीजे समेत जूनियर जज व सीजेएम।*

सुलतानपुर- बड़े पैमाने पर जजों का हुआ तबादला, अन्य जिलों से आए एडीजे समेत जूनियर जज व सीजेएम।*