सुलतानपुर- हलियापुर व कुड़वार ब्लाक में बने गोवंश आश्रय स्थल का सीडीओ द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 92

- Advertisement -

हलियापुर व कुड़वार ब्लाक में बने गोवंश आश्रय स्थल का सीडीओ द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

सुलतानपुर-सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल डोमनपुर एवं अगई, ब्लाक कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें क्रमशः 94 गोवंश (43 नर एवं 51 मादा) एवं 253 गोवंश (110 नर एवं 143 मादा) संरक्षित पाये गये। निरीक्षण के दौरान गोवंशो को ग्रीष्म ऋतु से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराने के दिशा निर्देश दिये गयें।

- Advertisement -

वही इस निरीक्षण के बाद सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल हलियापुर, ब्लाक बल्दीराय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें 869 गोवंश (510 नर एवं 359 मादा) संरक्षित पाये गये। निरीक्षण के दौरान गोवंशो के पीने हेतु स्वच्छ/ताजा पानी, उपचार एवं ग्रीष्म ऋतु से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गयें।

*सुलतानपुर/अमेठी। बीएसएफ जवान पर प्राणघातक हमले के मामले में कई पेशियों से एनबीडब्ल्यू पर चल रहे आरोपियो ने किया सरेंडर*,

सुलतानपुर/अमेठी। बीएसएफ जवान पर प्राणघातक हमले के मामले में कई पेशियों से एनबीडब्ल्यू पर चल रहे आरोपियो ने किया सरेंडर,