सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखें रिपोर्ट।

0 94

- Advertisement -

*प्रेस नोट- 86*
*दिनांक 02.04.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो, मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

- Advertisement -

*थाना कुडवार*
*दिनांक 01.04.2024 को थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त पुरूषोत्तम कोरी पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम भण्डरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मय अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 092/24 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।*

*संक्षिप्त विवरण :-* दिनांक 01.04.2024 को एक नफर अभियुक्त पुरूषोत्तम कोरी पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम भण्डरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को राम जानकी मठ से अगला तिराहा ग्राम भण्डरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से समय 20.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुयी थी । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 092/24 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

*नाम पता अभियुक्तगण -* पुरूषोत्तम कोरी पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम भण्डरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष

*गिरफ्तारी का स्थान –* राम जानकी मठ से अगला तिराहा ग्राम भण्डरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

*बरामदगीः-* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-* 1. उ0नि0 श्री चन्द्र कुमार शुक्ला
3. का0 वीरेन्द्र कुमार

*थाना कुडवार*
*आज दिनांक 02.04.2024 को थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी ग्राम खादर बसन्तपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मय नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 093/24 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया ।*

*संक्षिप्त विवरण :-** आज दिनांक 02.04.2024 को एक नफर अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी ग्राम खादर बसन्तपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को नरवापार मोड़ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से समय 09.55 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 093/24 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम पता अभियुक्तगण -* भूपेन्द्र सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी ग्राम खादर बसन्तपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 37 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान* – नरवापार मोड़ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
*बरामदगीः-* 300 ग्रा0 नाजायज गांजा ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-** 1. प्र0नि0 अरूण कुमार द्विवेदी
2. उ0नि0 श्री राम विलास यादव
3. हे0का0 राम कुमार यादव
4. का0 अभिषेक प्रताप सिंह
5. का0 अनुज तिवारी

*थाना कादीपुर*
मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को क्रमशः बारी बारी से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमशः (1). मु0अ0सं0 0138/24 धारा धारा 376/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट तथा (2). मु0अ0सं0 575/23 धारा 363/366/376 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर सुलतानपुर पंजीकृत है । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण –*
1. रितिक यादव पुत्र ऋषि कुमार यादव उर्फ कृष्ण कुमार यादव नि0 लक्ष्मणपुर कोटिया थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 21 वर्ष मु0अ0सं0 138/2024
2. शुभम धुरिया पुत्र नंगू नि0 चिन्दौली थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष मु0अ0सं0 575/23

*पुलिस टीम –*
1. प्र0नि0 श्री अशोक कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री मातादीन
3. का0 ओमी कुशवाहा
4. का0 रितेश कटियार

*थाना गोसाईगंज*
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 127/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर से सम्बंधित अभियुक्त गुलजार अहमद पुत्र स्व0 अली हुसैन निवासी सेमरी दरगाह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को समय करीब 23.10 बजे गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभि0*-
1. अभियुक्त गुलजार अहमद पुत्र स्व0 अली हुसैन निवासी सेमरी दरगाह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0 श्री अमित सिंह
2. हे0का0 सन्तोष कुमार
3. हे0का0 अखिलेश सिंह
4. का0 सूर्य कुमार तिवारी

*थाना बल्दीराय*
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध ,व्यक्ति वाहन ,तलाश वाँछित वारण्टी में 02 नफर वारन्टी अभियुक्तगण 1. राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र शंकर यादव निवासी वलईपुर वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 52 वर्ष को वाद संख्या 5967/23 NCR NO 8/94 धारा 323/504 भा0द0वि0 थाना बल्दीराय मे 2. झब्बर पुत्र शोभनाथ यादव निवासी पूरे सिंघई मजरे वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 48 वर्ष को वाद संख्या 3184/24 मु0अ0सं0 123/98 धारा 323/504/325 भा0द0वि0 थाना बल्दीराय सुलतानपुर मे आज दिनाँक 02.04.2024 को उनके घरो से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण को नियमानुसार आज मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार वारण्टी नाम पता*
1. राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र शंकर यादव निवासी वलईपुर वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 52 वर्ष
2. झब्बर पुत्र शोभनाथ यादव निवासी पूरे सिंघई मजरे वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 48 वर्ष

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण-*
6. उ0नि0 श्री विजय कुमार गुप्ता थाना बल्दीराय सुलतानपुर
7. हे0का0 अभिषेक सिंह बल्दीराय सुलतानपुर

*थाना लम्भुआ*
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 079/2024 धारा 354/363/366ए/376डी भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त 1. रिन्कू गौतम पुत्र कल्लू गौतम नि0 ग्राम बेलौना पश्चिम थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को वन्दना ढाबा के पास से हिरासत पुलिस मे लेकर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अपराधी ———* . . रिन्कू गौतम पुत्र कल्लू गौतम नि0 ग्राम बेलौना पश्चिम थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
सुलतानपुर गिरफ्तारी का स्थान – वन्दना ढाबा के पास

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.उ0नि0 मलखान सिंह
2.हे0का0 मानसिंह यादव

*सुलतानपुर-हजारों भाजपाकार्यकर्ता के साथ मेनका संजय गांधी का हुआ जोर दार स्वागत।वरुण गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर किया बचाव।*

सुलतानपुर-हजारों भाजपाकार्यकर्ता के साथ मेनका संजय गांधी का हुआ जोर दार स्वागत।वरुण गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर किया बचाव।,