सुलतानपुर- चिलचिलाती तपती गर्मी मे सुलतानपुर से गुजरने वाले यात्रियों को पानी बाटकर हुई सेवा।

0 194

- Advertisement -

#BeatTheHeat #GSF

चिलचिलाती तपती गर्मी मे सुलतानपुर से गुजरने वाले यात्रियों को पानी बाटकर हुई सेवा

- Advertisement -

आज दिनांक 21 अप्रैल को रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर में सुल्तानपुर होकर गुजरने वाली 3 ट्रेनों में इंजन से लेकर गार्ड के डिब्बे तक निःशुक जल का वितरण घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा किया गया , ट्रेन के जनरल डिब्बे और स्लीपर क्लास डिब्बे सहित हर डिब्बे में प्रत्येक व्यक्ति तक पानी पहुंचाया गया

कार्यक्रम मे रज्जन सिंह, शिव प्रसाद वर्मा नितिन मिश्रा, प्रहलाद गुप्ता, शिवाकांत, सूरज अनुराग,, अंकुर, डॉ अनूप, अंबरीश मिश्रा गौरव सिंह, शनी सिंह, नीरज, सुयश चित्रांशी समेत घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे

घर सुलतानपुर फाउंडेशन

*सुलतानपुर- पैराओलंपिक 2024 के लिए रोइंग इवेंट में इंडिया का कोटा फिक्स*

सुलतानपुर- पैराओलंपिक 2024 के लिए रोइंग इवेंट में इंडिया का कोटा फिक्स*