सुल्तानपुर- आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन सतर्क,राजनीतिक बैनर पोस्टर उतरने हुए शुरू।

0 65

- Advertisement -

सुल्तानपुर- आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन सतर्क हो गया है। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाज़ार ,वलीपुर, देहली बाजार, सैनी,वरासिन,बहुरावा,भवानीगढ़, रैंचा, बघोना बाजार, रसूलपुर, अरवल में बैनर पोस्टर तहसील प्रशासन द्वारा उतरवाए गए हैं। जिले में 25 मई को चुनाव होना है।इस मौके पर एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह,सीओ सौरव सावंत,तहसीलदार अरविंद तिवारी, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह,थानाध्यक्ष बल्दीराय आर.बी सुमन,वलीपुर चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता,पारा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर,देहली चौकी इंचार्ज सहित भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रही।


[ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज़ दिनाँक 16/03/2024 को आचार संहिता लागू होने के कारण एसडीएम बल्दीराय, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय व प्रभारी निरीक्षक थाना बल्दीराय मय हमराही पुलिस बल के साथ सुरेश नगर चौराहा वल्लीपुर बाजार में पैदल मार्च कर चौराहों व बाजार में लगे होल्डिंग व बैनर पोस्टर को हटवाया ।

- Advertisement -

*उत्तर प्रदेश में किस चरण में, जानिए कहां कितनी सीटों पर होगा मतदान।,देखे रिपोर्ट,*

उत्तर प्रदेश में किस चरण में, जानिए कहां कितनी सीटों पर होगा मतदान।,देखे रिपोर्ट,