सुलतानपुर/-रामपथ गमन मार्ग पर जानकी कुण्ड जलाशय का होगा जीर्णोद्धार, 90 लाख स्वीकृत*

0 36

- Advertisement -

*जानकी कुण्ड जलाशय का होगा जीर्णोद्धार, 90 लाख स्वीकृत*

सुल्तानपुर : रामपथ गमन मार्ग पर लक्ष्मणपुर मोहल्ले में स्थित शहर‌ का प्राचीन जानकी कुण्ड जलाशय के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है। स्थानीय वार्ड संख्या दो के सभासद अखिलेश मिश्रा के प्रयास को पंख लगे हैं।

- Advertisement -

90 लाख रुपए आचार संहिता के पूर्व ही नगर पालिका के लिए जारी कर दिए गए हैं। अधिशासी अधिकारी ने तीन दिन के भीतर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण के प्रोजेक्ट में नारायनपुर राजस्व ग्राम में मौजूद जानकी कुंड जलाशय को शामिल किया गया है। 90 लाख 52 हजार रुपए स्वीकृत हो गया है।

*सुलतानपुर-चाचा नेहरू इंटर कालेज कूरेभार के तत्वाधान में प्रतिभा खोज/ सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन*

सुलतानपुर-चाचा नेहरू इंटर कालेज कूरेभार के तत्वाधान में प्रतिभा खोज/ सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन*