सुलतानपुर-कटका मयांग रोड निर्माण को लेकर कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा सुल्तानपुर सदर विधायक को अंगवस्त व बुके देकर किया स्वागत ।

0 124

- Advertisement -

कटका क्लब सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा कटका मयांग रोड निर्माण हेतु सुल्तानपुर सदर विधायक विनोद सिंह के प्रति आभार वक्त करने उनके निजी आवास पर मिलाकर उन्हे अंगवस्त व बुके और मलाओ से जोरदार स्वागत किया ।


कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र के अगुवाई में उनके निजी आवास पर मिलने पहुंची कटका क्लब टीम।
कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने सदर विधायक विनोद सिंह के द्वारा संस्था के द्वारा बीते कई सालों से उठाई जा रही आवाज़ को पूरा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उन्हे सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था महामंत्री सूरज विश्वास ने सदर विधायक विनोद सिंह से जनता की जन समस्याओं को अवगत कराते हुए कटका बाजार में वाटर कूलर व स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की ।
वहीं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नफीसा खातून ने संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विधायक जी को अवगत कराया और विधायक ने संस्था के कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा कि संस्था की हर प्रकार से संभव मदद करने का उन्होंने भरोसा दिया ।
प्रतिनिधि मंडल टीम में मौजूद वीर विक्रम सिंह, सुमित विश्वकर्मा, सुधीर यादव, सुमित सिंह, बृजेंद्र मिश्र, मौजूद रहे।

- Advertisement -

*उत्तर प्रदेश में किस चरण में, जानिए कहां कितनी सीटों पर होगा मतदान।,देखे रिपोर्ट,*

उत्तर प्रदेश में किस चरण में, जानिए कहां कितनी सीटों पर होगा मतदान।,देखे रिपोर्ट,