सुलतानपुर-(आरोप) युवती का सामान भरा बैग लेकर ई -रिक्शा वाला हुआ फरार*

0 82

- Advertisement -

*युवती का सामान भरा बैग लेकर ई -रिक्शा वाला फरार*
*बस स्टेशन के सामने हुई घटना, छट पटा रही पीड़िता*
सुल्तानपुर। घर से दिल्ली के लिए निकली युवती का सामान भरा बैग बस स्टेशन से लेकर ई -रिक्शा चालक रफूचक्कर हो गया। पीड़िता ट्रैफिक पुलिस को लेकर अपना बैग खोजने में इधर -उधर भटक रही है। दर असल सूरापुर के बिरैती निवासी पिंकी वर्मा पुत्री शिव साहब दिल्ली में रहकर नौकरी करती है। गुरुवार को वह घर से दिल्ली जाने के लिए बस से बस अड्डे पहुंची और रेलवे स्टेशन जाने के लिए ई -रिक्शा लिया। रिक्शे पर अपना बैग रखकर पानी की बोतल खरीदने गई, तभी रिक्शा चालक बैग लेकर निकल लिया।

*पुलिस ने एक चोरी हुए जनरेटर को बरामद कर जैसे ली राहत की सांस कि बुधवार को भोर में चोर एक स्कॉर्पियो ले उड़े,देखे चोरी का लाईव वीडियो।*

- Advertisement -

पुलिस ने एक चोरी हुए जनरेटर को बरामद कर जैसे ली राहत की सांस कि बुधवार को भोर में चोर एक स्कॉर्पियो ले उड़े,देखे चोरी का लाईव वीडियो।*

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be/
*एक तरफ आंखों के सामने से चोरी हुए जनरेटर को पुलिस ने किया बरामद तो दूसरी तरफ भोर में एक स्कॉर्पियो को ले उड़े चोर।*