उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकण्डरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा होने वाली है शुरू,जारी हुई तिथि।

0 61

- Advertisement -

सुलतानपुर-उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा फरवरी की 13 तारीख से शुरू हो रही है। इस बात की जानकारी के.डी न्यूज़ से एक मुलाकात के दौरान सुलतानपुर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुनीता चौरसिया ने दी ।आगे श्रीमती चौरसिया ने बताया कि इस बात की जानकारी एक प्रेसनोट के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमे बताया गया है कि उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2024 की परीक्षा दिनांक 13.02.2024 से दिनांक 21.02.2024 के मध्य सम्पन्न कराये जाने का निर्णय रजिस्ट्रार/निरीक्षक उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक 3312/म०शि०प०/2023-24, दिनांक 31.01.2024 (छायाप्रति संलग्न) के द्वारा लिया गया है।

- Advertisement -

जिसके अनुसार उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2024 की परीक्षायें प्रथम पाली पूर्वान्ह 8:00 बजे से 11:00 बजे तथा सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें द्वितीय पाली अपरान्ह 2:00 बजे से 5:00 बजे के मध्य होगी। मदरसो एवं परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उक्त समय-सारणी परिषद के मदरसा पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

कृपया नीचे दिए गए बेबसाइट पर देखे।

 

http://madarsaboard.upsdc.gov.in