सुल्तानपुर। ब्रेकिंग-श्रद्धालुओं से भरी बस जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के करौदी में पलटी, कई की घायल होने की आ रही है सूचना।।

0 128

- Advertisement -

*सुल्तानपुर। ब्रेकिंग-श्रद्धालुओं से भरी बस जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के करौदी में पलटी, कई घायल। दियरा से पीढी की ओर जाती बस पलटने की जानकारी पर पहुंचे ग्रामवासी, शुरू किया किया घायलों की मदद। सूचना पर जयसिंहपुर व मोतिगरपुर थाने की पुलिस एवं डायल 112 पहुंची। घायलों को इलाज के लिए भिजवाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। तेलंगाना राज्य से चलकर काशी विश्वनाथ (वाराणसी) दर्शन करने के बाद अयोध्या जा रहे थे श्रद्धालु।