सुलतानपुर-लंभुआ सहित यूपी के 157 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास : सांसद मेनका।

0 54

- Advertisement -

*लंभुआ सहित यूपी के 157 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास : सांसद मेनका*

*11.80 करोड़ से लंभुआ स्टेशन का होगा काया पलट : सांसद*

- Advertisement -

*अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा लंभुआ रेलवे स्टेशन*

*सांसद सहित भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को वर्चुअली सुना*

सुल्तानपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सजीव प्रसारण के माध्यम से लंभुआ अमृत स्टेशन सहित कुल 554 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए विभिन्न कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया।सांसद मेनका ने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन लंभुआ रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि किया।इस दौरान वहा मौजूद जिला प्रभारी मीना चौबे,क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा सहित अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना।सांसद मेनका ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लंभुआ सहित 157 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।11.80 करोड़ से लंभुआ रेलवे स्टेशन का काया पलट होगा।इसमें नए भवन का निर्माण व पोर्टिको का प्रावधान सहित सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण व विकास होगा।स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा,बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएं,वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के दो स्टाल, एग्जीक्यूटिव लाउंज तथा टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण होगा।सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़कों का प्रावधान, पार्किंग क्षेत्र का विकास‌‌ एवं‌ जल निकासी की समुचित व्यवस्था होगी।यहां पर यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त शेड होंगे।इसके अलावा एलईडी आधारित स्टेशन नेम बोर्ड,आधुनिक कोच गाइडेंस एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा फ्री वाई-फाई‌ सहित स्वचालित यात्री घोषणा का प्रावधान भी होगा।सांसद का लंभुआ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के नोडल अधिकारी संकल्प उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी की सांसद श्रीमती गांधी ने विकासखंड कार्यालय पर आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी प्रतिभाग किया।यहां पर प्रमुख रीना सिंह एवं प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू ने सांसद का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।सांसद श्रीमती गांधी लेखक व गजलकार स्व. मल्लिका राजपूत के निधन पर उनके सीताकुंड स्थित आवास, विवेकानंदनगर निवासी स्व.सुरेंद्र सिंह एवं जयसिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बझना के स्व.शेष नारायण पांडे के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद श्रीमती गांधी ने जनता दर्शन में सैकड़ो लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया।सांसद से बसपा से भाजपा में शामिल हुए शिव कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका 2:50 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए दिल्ली चली गई।आज संसद के साथ प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय त्रिपाठी,विजय सिंह रघुवंशी,ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,चन्दर प्रताप सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह, सुषमा जयसवाल,संजय सोमवंशी, एलके दूबे,सुजीत सिंह,धर्मेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

*सुलतानपुर-कांग्रेसियों ने उठाया टाटिया नगर पुल में भ्रष्टाचार का मुद्दा, भाजपा नेता व उनके परिजनों पर लगाया जमीन कब्जे के आरोप।* https://kdnewslive.in/?p=51867

सुलतानपुर-कांग्रेसियों ने उठाया टाटिया नगर पुल में भ्रष्टाचार का मुद्दा, भाजपा नेता व उनके परिजनों पर लगाया जमीन कब्जे के आरोप।