सुलतानपुर-बदमाशों ने दिनदहाड़े बकरा व्यापारी को बंधक बनाकर 12 लाख लूटा, पुलिस जुटी जांच में।

0 53

- Advertisement -

*बदमाशों ने दिनदहाड़े बकरा व्यापारी को बंधक बनाकर 12 लाख लूटा, सनसनीखेज वारदात*
——————-

सुल्तानपुर : शहर के पयागीपुर चौराहे पर दिन दहाड़े बकरा व्यवसायी से 12 लाख रुपये की लूट हो गयी!शहर के नॉर्मल चौराहा निवासी मुनौव्वर पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ से दर्जनों बकरे बेचकर लौटे थे।पीड़ित के बेटे के अनुसार पयागीपुर चौराहा पर उसके पिता साधन से उतरे।तभी ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कार सवार लोगों ने उन्हें रोककर बस अड्डा सुल्तानपुर का पता पूछा ।जैसे ही मुनव्वर रास्ता बताने लगे। तभी बदमाशों ने उन्हें पकड़ कर खींच लिया और अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे बंधक बना लिया। नगर कोतवाली में मौजूद बेटे ने बताया की उसके पिता को लूटेरे बनारस लखनऊ मार्ग स्थित बंधुआ कला बाजार के पास वीरान एरिया में छोड़ दिया।पीड़ित पिता ने घर वालों को सूचित किया और पीड़ित वयापारी नगर कोतवाली पहुँच पुलिस को बताया।घटना की हकीकत जानने के लिए पुलिस तत्काल मौके पर पीड़ित को लेकर पुलिस घटनास्थल की ओर ले गई है । सीओ सिटी नगर शिवम मिश्रा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है। जल्द वारदात का अनावरण किया जाएगा।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-पेड़ काटने विवाद में भाई भाई हुए खून के प्यासे, बड़े भाई की हुई मौत,बीचबचाव में पिता हुए घायल।* https://kdnewslive.in/

सुलतानपुर-पेड़ काटने विवाद में भाई भाई हुए खून के प्यासे, बड़े भाई की हुई मौत,बीचबचाव में पिता हुए घायल।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be
*पेड़ काटने विवाद में भाई भाई में चले लाठी डंडे, बड़े भाई की हुई मौत,बीचबचाव में पिता हुए घायल,देखे रिपोर्ट।*