सुलतानपुर-घर पर लटक रही डाल को काटने के विवाद में बड़े भाई की हुई हत्या!*

0 156

- Advertisement -

*घर पर लटक रही डाल को काटने को लेकर बड़े भाई की हुई हत्या!*

*जयसिंहपुर क्षेत्र के मेहदिया गावँ में रिश्ता हुआ शर्मशार*
————————
(रिपोर्ट योगेश यादव) राम मिलन पुत्र राम जग यादव की पीट पीट हुई हत्या।
मेहदिया गावँ(पीढ़ी) थाना जयसिंहपुर में अधेड़ व्यक्ति की छोटे भाई राजनाथ ने अपने बेटे और पत्नी के साथ किया बड़े भाई पर हमला । सरिया, लाठी से हमले से बड़े भाई ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम।घटना का कारण घर की सरिया में स्थित टीन शेड पर लटक रही डाल काटने को लेकर हुआ था विवाद।मामूली डाल को काटने को लेकर विपक्षी(छोटा भाई) मना कर रहा था। जिसको लेकर विवाद बढ़ा और खून की होली खेली गई।बीच बचाव में मृतक के पिता को भी लहू लुहान कर दिया गया जो अस्पताल में भर्ती है।दोनों पक्ष का घर अगल बगल है।वारदात मृतक के घर के सामने हुई।

- Advertisement -

*लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर सुल्तानपुर इंडीकेटर बोर्ड लगाए जाने को लेकर दिया ज्ञापन।* https://kdnewslive.in

लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर सुल्तानपुर इंडीकेटर बोर्ड लगाए जाने को लेकर दिया ज्ञापन।