आखिर पत्नी ने प्रेमी के मोहपाश में बंधकर प्रेमी के मित्र के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या ?,देखे क्या है पूरा माज़रा।

0 461

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद की थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा चार फरवरी को हुए युवक के हत्या के मामले मे शनिवार को सफल अनावरण कर पत्नी द्वारा प्रेमी व उसके मित्र के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया जहां जेल जाने की तैयारी शुरू हुई।

- Advertisement -

*आखिर क्यों पत्नी ने प्रेमी व उसके मित्र के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या,देखे पूरा माज़रा?*

दरअसल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि इस मुकदमा के विवेचना क्रम में सीडीआर के विस्लेषण में एक संदिगध मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ जिसके उपभोक्ता को पकड़ा गया तो जुर्म स्वीकार करते हुए घटना से सम्बन्धित खूनालूदा कपड़ा आदि बरामद कराया गया तथा उसके बताये अनुसार पूर्व से मुकदमा मे संदिग्ध अभियुक्ता पूजा पत्नी मृतक कुलदीप नि0 महमूदपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर और अभियुक्त हरीश को भी गिरफ्तार किया गया । जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल पाईपनुमा लोहे का बरामद किया गया । अभियुक्त एवं अभियुक्ता को मा0 न्यायालय रवाना किया गया । इस पूरे मामले पर पुलिस के सर्कल ऑफिसर ने मीडिया को जानकारी दी।

*नाम पता अभियुक्त*
1. आनन्द उर्फ प्रिंस पुत्र महेन्द्र निवासीग्राम दुल्लापुर थाना दोस्तपुर जनपद – सुलतानपुर
2. पूजा पत्नी स्व0 कुलदीप नि0ग्राम महमूदपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
3. हरीश पुत्र सुग्रीव नि0ग्राम पण्डित का पुरवा नानेमउ थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर

*बरामदगी –*
1.एक अदद आलाकत्ल पाईपनुमा
2.एक अदद मोबाईल व 500 रुपये अभियुक्त हरीश की जामातलाशी से

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः*
1.अभि0 आनन्द उर्फ प्रिंस उपरोक्त की घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत से समय 02.00 बजे रात्रि
2.अभियुक्ता पूजा उपरोक्त की द्वारिकागंज क्रासिंग के पास से समय करीब 10.45 बजे
3.अभियुक्त हरीश उपरोक्त की द्वारिकागंज क्रासिंग के पास से समय करीब 10.45 बजे

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 श्री धीरज कुमार
2. उ0नि0 श्री कन्हैया पाण्डेय
3. उ0नि0 श्री अमित सिंह
4. का0 विशाल जायसवाल
5. का0 जतिन कुमार
6. का0 अनीश कुमार
7. का0 ऋषिकुमार
8. का0 सुनील कुमार
9. का0 राहुल चौधरी
10. म0का0 रिन्कू यादव
11. चालक का0 कमलेश यादव

*देखे प्रेमिका, पत्नी और कर्ज के बीच में उलझे युवक ने लिया मौत का फैसला, पर तेरही भोज के बाद युवक निकला जिंदा,फिर किसकी हैं जली लाश, इस उलझी स्टोरी की पुलिस ने किया खुलासा।* https://kdnewslive.

देखे प्रेमिका, पत्नी और कर्ज के बीच में उलझे युवक ने लिया मौत का फैसला, पर तेरही भोज के बाद युवक निकला जिंदा,फिर किसकी हैं जली लाश, इस उलझी स्टोरी की पुलिस ने किया खुलासा।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

 

https://youtu.be
*तेरही भोज के बाद युवक निकला जिंदा,प्रेमिका, पत्नी और कर्ज के बीच के उलझनों में फंसे युवक ने एक निर्दोष को उतारा मौत के घाट पहचान छुपाने के लिए जलाई लाश, देखे रिपोर्ट।*