रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के बाद सुलतानपुर जिला कारागार में होगा भब्य दीपोत्सव कार्यक्रम।
22 जनवरी को जेल के अंदर बंदियों के बैरेक में लगी टीवी पर अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का लाईव प्रसारणदिखाया जाएगा लाईव प्रसारण।
जेल परिसर के आहाते में स्थित मंदिर में दीपोत्सव के साथ भजन कीर्तन का होगा कार्यक्रम।
जिला कारागार के मेनगेट पर की जाएगी लाइटिंग की व्यवस्था।
सुलतानपुर-सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा होते ही प्रदेश से लेकर देश विदेश में दीपावली की तैयारी की गई हैं इसी की तैयारी को लेकर सुलतानपुर जिला कारागार में भी एक भब्य दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है,इस बात की जानकारी एक भेंटवार्ता के दौरान जेल अधीक्षक अनिल गौतम ने के.डी न्यूज़ को बताई।आगे जानकारी देते हुए श्री गौतम ने कहा कि 22 जनवरी को जेल के अंदर बंदियों के बैरेक में लगी टीवी पर अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा। साथ ही जेल परिसर के आहाते में स्थित मंदिर में दीपोत्सव के साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा।जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने आगे बताया कि जिला कारागार के मेनगेट पर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही हैं साथ ही अंदर में बने पब्लिक एड्रेस (पी ए) में लगे रेडियो पर भजन कीर्तन चलता रहेगा।