उत्तर प्रदेश दिवस पर समृद्धि सांस्कृतिक विरासत‘‘ पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत।

0 30

- Advertisement -

*उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।*

*विभिन्न सांस्कृतिक दलों व स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा ‘‘समृद्धि सांस्कृतिक विरासत‘‘ पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।*

- Advertisement -

*उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियाँ/स्टॉल।*

https://youtu.be
*पहली खबर में-थर्डजेण्डर गुंजन,निक्की,जान्हवी और सौम्या को डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने शाल ओढा कर किया सम्मानित।

दूसरी खबर-उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित कार्यक्रम देखे चैनल पर????।

सुलतानपुर 24 जनवरी/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश दिवस-2024 ‘‘ समृद्धि सांस्कृतिक विरासत‘‘ समारोह का भव्य आयोजन विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी/स्टॉल सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कर किया गया। इस अवसर पर  विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाध्यक्ष अपना दल अविनाश पटेल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्जन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत/नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि/ विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह का जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा  भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय द्वारा मा0 जिलाध्यक्ष अपना दल अविनाश पटेल का, डीसी मनरेगा अनवर शेख द्वारा मा0 अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी महोदया का, जिला सूचना अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का, उप कृषि निदेशक द्वारा वरिष्ठ पत्रकार/इतिहासकार राजखन्ना का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस ‘समृद्धि सांस्कृतिक विरासत‘‘ विषय पर आधारित संर्वांगीण विकास सेवा अकादमी श्री बृजेश कुमार पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात गान्धर्भ संगीत समिति एवं उनकी टीम द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि/मा0 विधान परिषद सदस्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस के इतिहास व सरकार द्वारा देश के विकास में किये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया। मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी, उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता- खानपान, वेशभूषा, आचार विचार आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला। तत्पश्चात राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर के छात्रों द्वारा नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर, प्राथमिक विद्यालय निंदूरा वि0ख0 कूरेभार, प्रा0वि0 कटका खानपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय द्वारा सुलतानपुर के इतिहास के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कुशभवनपुर से लेकर सुलतानपुर तक के इतिहास को प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद वरिष्ठ पत्रकार/ इतिहासकार राजखन्ना द्वारा वर्तमान उत्तर प्रदेश के इतिहास को ब्रिटिश काल से लेकर आज तक के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने वर्तमान उत्तर प्रदेश बनने की प्रक्रिया के इतिहास को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान‘‘ शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के एथेलिटिक्स बालक/बालिका जूनियर वर्ग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को टी-शर्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 100 मीटर बालक वर्ग में दिव्यांशू तिवारी प्रथम स्थान, अंश चौरसिया द्वितीय स्थान, अनुज मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः वैष्णवी, प्रियांशी पाल, जया पाण्डेय ने प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः हर्षिता पाण्डेय, वैष्णवी, प्रियांशी पाल ने प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः दिव्यांशू तिवारी, शहबाज खान, अंश चौरसिया ने प्राप्त किया। इस अवसर पर पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थी- रोजी बानो, शान्ती देवी व जानकी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष, अपना दल जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी/स्टॉल यथा- कृषि, उद्योग (एक जनपद एक उत्पाद) मूंज क्राफ्ट, सूचना विभाग, उद्यान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस विभाग (साइबर सुरक्षा), खादी ग्रामोद्योग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, जल जीवन मिशन, पशु पालन, एनआरएलएम, बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान आदि विभागों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के आयोजक जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्याम चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, एलडीएम अनुराग संखवार, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के भारी संख्या में छात्र/छात्राएं एवं नगर के प्रबुद्ध व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।