सुलतानपुर-राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतापगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन।

0 41

- Advertisement -

सुलतानपुर- कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतापगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों को प्रस्तुत किया और रंगा- रंग प्रस्तुतियाँ दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, निदेशक के.एन.आई.टी, प्रो. आर. के. उपाध्याय, निदेशक आर. ई. सी. प्रतापगढ़ प्रो. वाई. एन. सिंह तथा कुल सचिव के. एन. आई. टी. प्रोफेसर ए.के. चौहान ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन के उद्धरणों और उनकी शिक्षाओं का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुजीत अग्रवाल सहित प्रो. एच. के. मिश्रा, प्रो. यू.के. माहेश्वरी, प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. ए. के. मालवीय आदि उपस्थित रहे ।
संचालक – प्रवल सक्सेन , आकाश श्रिवतास्तव
कार्यक्रम शृंखला
1 उज्जवल प्रताप सिंह- भूषण (युवा सशक्तिकरण)
2 क्रिश – कविता
3 ज्‍योतिरादित्‍य उपाध्‍याय – भाषन
4 अंकित वर्मा – डांस
5 वैभव – कहानी
6 इन्तेखाब आलम – कविता स्वरचित
7 अनन्या त्रिपाठी समृद्धि पांडे – गीत
8 अविनाश मणि त्रिपाठी – भाषन

*सुल्तानपुर-स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने युवा शक्ति को तकनीकी शिक्षा से लैस होने का किया आहृवाहन* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

सुल्तानपुर-स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने युवा शक्ति को तकनीकी शिक्षा से लैस होने का किया आहृवाहन।