सुलतानपुर जीआरपी ,जिला पुलिस व आरपीएफ मय डाग स्क्वाड के साथ रेलवे स्टेशन पर हुआ चेकिंग।
प्रेसनोट। थाना जीआरपी सुल्तानपुर
आज दिनांक 09/01/2024 को मुझ थानाध्यक्ष थाना जीआरपी सुल्तानपुर द्वारा प्लेटफार्म ड्यूटी में लगे कर्म0गण के साथ आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित श्रीरामलला मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) व माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत उच्च अधिकारी गणों द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में जिला पुलिस व आरपीएफ मय डाग स्क्वाड के रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर से गुजरने वाली ट्रेन सद्भावना एक्स0, फरक्खा एक्स0, बेगमपुरा एक्स0 में तथा प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया व टिकट घर , वेटिंग हॉल में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व ज्वलनशील पदार्थों की सघन चेकिंग की गई दौराने चेकिंग कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व ज्वलनशील पदार्थ नही मिला। शेष कुशलता रही ।
*सुलतानपुर सीडीओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।* https://kdnewslive.in