सुलतानपुर-ट्रेनों के कोच अटेंडेंट कर रहे हैं मुसाफिरों के सामान पर हाथ साफ,जीआरपी ने किया गिरफ्तार, हुआ खुलासा,

0 68

- Advertisement -

*रेल यात्री रहे अलर्ट ; ट्रेनों के कोच अटेंडेंट कर रहे मुसाफिरों का सामान चोरी जीआरपी का खुलासा,*

सुल्तानपुर : ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जीआरपी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जीआरपी सुलतानपुर की गठित टीम द्वारा दिनांक- 13/12/2023 को थाना जीआऱपी सुलतानपुर द्वारा ट्रेन नं0- 20414 महाकाल एक्सप्रेस का कोच अटेन्डेट शातिर चोर अभि0 नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 भैरोपुर थाना कुडेभार जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 24 वर्ष को रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के प्लेटफार्म नं0 01 के दक्षिणी छोर से गिरफ्तार किया गया तथा वादिनी मुकदमा श्रीमती गिरीश कुमारी जायसवाल पत्नी श्री फूलचन्द गुप्ता निवासी c/o सन्निधि 777/2 सिविल लाइन -1 निकट किडजी प्री स्कूल जिला सुलतानपुर से शिनाख्त कराकर अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया

- Advertisement -

*जीआरपी अनुभाग लखनऊ*

*प्रेस नोट-थाना जीआरपी सुलतानपुर*
13.12.2023

*थाना जीआरपी सुलतानपुर द्वारा महाकाल एक्सप्रेस के एसी कोच से कोच अटेन्डेट द्वारा महिला यात्री का बैग चोरी करने वाला अभि०धर्मेन्द्र कुमार गिरफ्तार, कब्जे से एंड्राइड मोबाइल व नगदी बरामद।*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री संजीव कुमार सिन्हा के कुशल पर्वेक्षण में व मुझ थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जीआरपी सुलतानपुर की गठित टीम द्वारा दिनांक- 13/12/2023 को थाना जीआऱपी सुलतानपुर द्वारा ट्रेन नं0- 20414 महाकाल एक्सप्रेस का कोच अटेन्डेट शातिर चोर अभि0 नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 भैरोपुर थाना कुडेभार जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 24 वर्ष को रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के प्लेटफार्म नं0 01 के दक्षिणी छोर से गिरफ्तार किया गया तथा वादिनी मुकदमा श्रीमती गिरीश कुमारी जायसवाल पत्नी श्री फूलचन्द गुप्ता निवासी c/o सन्निधि 777/2 सिविल लाइन -1 निकट किडजी प्री स्कूल जिला सुलतानपुर से शिनाख्त कराकर अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 भैरोपुर थाना कुडेभार जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 24 वर्ष।

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः-*
दिनांक-13/12/2023 को रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के प्लेटफार्म नं0 01 के दक्षिणी छोर से गिरफ्तार किया गया ।

*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0- 32/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना जीआरपी सुलतानपुर।

*बरामदगी का विवरण-*
01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग व 1500/ रू0 नगद, कुल मशरुका 11500/ रुपये ।

*घटना का सक्षिप्त विवरणः-*
अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन सैंमसंग व 1500/ रू0 नगद, कुल मशरुका 11500/ रुपये बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

*पूछ-ताछ का विवरणः-*
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मैं कोच अटेन्डेट की नौकरी कर रहा था लेकिन करीब 03 महिना पहले ट्रेन नं0- 20414 महाकाल एक्सप्रेस के एसी कोच से एक महिला यात्री का बैग चोरी किया था। श्रीमान जी उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से ट्रेन में चोरी की घटनाओ में निश्चित रुप से कमी आयेगी ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस बल का विवरण*
1.उ0नि0 सिद्धार्थ सिंह थाना जीआरपी सुलतानपुर
2.हे0का0 राजेश कुमार थाना जीआरपी सुलतानपुर
3.हे0का0 अरविन्द यादव थाना जीआरपी सुल्तानपुर

*मीडिया सेल*
*अनुभाग लखनऊ*

*सुलतानपुर कोतवाली देहात में न्याय ना मिलता देख पीड़िता महिला पांच बच्चों संग पहुँची डीएम के जनता दर्शन ,लगाई फरियाद।* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर कोतवाली देहात में न्याय ना मिलता देख पीड़िता महिला पांच बच्चों संग पहुँची डीएम के जनता दर्शन ,लगाई फरियाद।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be
*कोतवाली देहात में न्याय ना मिलता देख पीड़िता पांच बच्चों संग पहुँची डीएम के जनता दर्शन ,लगाई फरियाद।*