सुलतानपुर-पीएम के सुशासन से मिली तीन प्रदेशों में प्रचंड जीत : मेनका गाँधी
*पीएम के सुशासन से मिली तीन प्रदेशों में प्रचंड जीत : मेनका*
*आम इंसान की मददगार बनकर आई,विकसित भारत संकल्प यात्रा : सांसद*
*सुल्तानपुर मेरा परिवार, प्रशासन ईमानदारी से करे जनता का काम : सांसद*
सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के दूसरे दिन कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के करौंदीकला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन चौपाल के माध्यम से बड़ी संख्या में जन शिकायतों का निस्तारण किया।167 जन शिकायतों में सबसे अधिक मामले दिव्यांगों के आवास के थे।जिसके लिए श्रीमती गांधी ने चौपाल में मौजूद परियोजना निदेशक को तत्काल दिव्यांगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए कहा।इसके अलावा राजस्व,पुलिस,विद्युत,राशन कार्ड से संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया है।मौके पर 37 शिकायतें निस्तारित की गई।श्रीमती गांधी को बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर न इमरजेंसी संचालित होती है और न ही समय से डाक्टर्स बैठते है।इस पर उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही सीएससी को व्यवस्थित कराया जाएगा।श्रीमती गांधी ने यहां पर संबोधित करते हुए कहा मैं माॅ के रूप सबकी मदद करने आई हूं।सुल्तानपुर मेरा परिवार है।सबको खुश देखना चाहती हूं।मैं ईमानदारी से काम करती हूं।उन्होंने प्रशासन से भी जनता की शिकायतों को ईमानदारी व पारदर्शी ढंग से निपटाने में रूचि लेने को कहा।इसके बाद श्रीमती गांधी ने मंगरावा गांव में संकल्प प्रेरणा लघु उद्योग का लोकार्पण किया।यहां पर श्रीमती गांधी ने समूह की महिलाओं द्वारा आटोमैटिक मशीनों से तैयार किये जा रहे पौष्टिक पोषाहार यूनिट का निरीक्षण किया।डीडीओ द्वारा उनको बताया गया की जिले के 979 गावों में से 600 में विद्युत सखी ने मीटर रीडिंग का काम शुरू कर दिया है।700 दीदी बैंक सखी व 811दीदी बैंकिंग कॉरस्पांडेंट का काम कर रही हैं।श्रीमती गांधी ने तवकलपुर नगरा गांव में पहुंची।विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित नागरिकों को पंजीयन कराकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।सुल्तानपुर जिले में अब तक 265 गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच चुकी है।यहां पर लोगों ने सूरापुर पुलिस चौकी इंचार्ज की कार्यशैली को लेकर सांसद से शिकायत की।वही कादीपुर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कादीपुर नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त करने का ज्ञापन दिया।जिस पर सांसद श्रीमती गांधी ने दोनों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद मेंनका संजय गांधी ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुशासन के कारण हुई है।श्रीमती गांधी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आम इंसान की मददगार बनकर आई है।उन्होंने बताया कि सरकार की 100 से अधिक योजनाओं का लाभ जिन ग्रामीणों को नहीं मिल सका था उनके लिए यह यात्रा वरदान साबित हो रही है।श्रीमती गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ड्रोन दीदी की योजना से जल्द ही 15 हजार महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।श्रीमती गांधी ने बताया कि जिले के पात्र लाभार्थी दिव्यांगों को 15 हजार आवास दिए जाने की योजना है।जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।श्रीमती गांधी ने लोंगो व पशुओं के लिए जान का खतरा बन रहे जिले के खुले कुओं को ढकने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी भाजपा नेता श्रवण मिश्रा के आवास पड़ेला पर जाकर उनके पिता के निधनोपरान्त शोक संवेदना प्रकट की।आज सांसद के साथ विधायक राजेश गौतम, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,फतेह बहादुर सिंह,सुनील सोनी,लालमणि सिंह, विक्की वर्मा,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,मनोज सिंह,कमलेश मिश्रा,भूपेंद्र पाठक, हनुमान मौर्या,अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।