सुलतानपुर सांसद का तीन दिवसीय दौरा,टेढुई- गोलाघाट फोर लेन सड़क का करेगी शिलान्यास*

0 61

- Advertisement -

*सांसद का तीन दिवसीय दौरा,टेढुई- गोलाघाट फोर लेन सड़क का करेगी शिलान्यास*

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी सोमवार 11 दिसंबर को जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं।श्रीमती गांधी सोमवार को 4:00 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुंचने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा के आवास पर विवाहोपरांत पुत्रबधू को आशीर्वाद देने जाएंगी। मंगलवार 12 दिसंबर को सांसद प्रातः 7:00 बजे जनता दर्शन के बाद 11:00 बजे विकासखंड करौंदीकला परिसर में आयोजित वृहद जनचौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण करेंगी।दोपहर 1:30 बजे तवकलपुर नगरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभा करेगी। 2:00 बजे मगरावां में टी•एच•आर प्लांट का लोकार्पण करेंगी। इसके बाद श्रवण मिश्रा ब्लॉक प्रमुख कादीपुर के आवास पर जाकर उनके पिता की निधनोपरान्त शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया 13 दिसंबर को श्रीमती गांधी प्रातः 7:00 बजे से जनता दर्शन के उपरांत 11:00 बजे टेढुई- गोलाघाट फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगी।इसके बाद 11:30 बजे जिला पंचायत परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर-बधू को आशीर्वाद देंगी।12:30 बजे महमूदपुर में उत्तम सिंह के संयोजन में आयोजित वृहद कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 1:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें से अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस ने किया खुलासा,संपत्ति की लालच में पुत्र ने की थी अपने पिता की गंडासे से काटकर हत्या* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस ने किया खुलासा,संपत्ति की लालच में पुत्र ने की थी अपने पिता की गंडासे से काटकर हत्या*