सुलतानपुर-उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) को मिला अमेठी का अतिरिक्त चार्ज,आज शनिवार को किया पदभार ग्रहण।

0 158

- Advertisement -

सुलतानपुर-उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) को मिला अमेठी का अतिरिक्त चार्ज,आज शनिवार को किया पदभार ग्रहण।

 

जनपद के उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) आलोक सिंह से के.डी न्यूज़ से मुलाकात के दौरान बताया कि अमेठी जनपद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया आज शनिवार को डीडीसी कार्यालय पर प्रभार लिया।,बातचीत के दौरान श्री सिंह ने बताया कि सुलतानपुर जनपद में अप्रैल से नवंबर तक इस (डीडीसी कोर्ट सुलतानपुर) कोर्ट द्वारा 662 केश निस्तारण किया गया है जिसमे सिर्फ नवंबर माह मे ही 223 केश का निस्तारण किया गया। अब डीडीसी अमेठी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है जहां तक पूरी कोशिश रहेगी इस जिम्मेदारी पर भी मैं खरा उतरु।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-मदरसा परीक्षा के आवेदन फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवम्बर से बढ़कर अब 8 दिसम्बर तक-सुनीता चौरसिया।* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-मदरसा परीक्षा के आवेदन फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवम्बर से बढ़कर अब 8 दिसम्बर तक-सुनीता चौरसिया।