सुलतानपुर जनपद के भाजपा विधायक की पत्नी विधायक आवास से हुई लापता,पुलिस से लगाई गुहार।

0 607

- Advertisement -

सुल्तानपुर के लंभुआ भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मंगलवार सुबह घर से अचानक ही गायब हो जाने की सूचना मिल रही है। विधायक के बेटे ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुट गई हैं।

बताते चलें कि सुलतानपुर जनपद के लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है। जहां उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65) अपने परिवार के साथ रहती हैं। मंगलवार सुबह छह बजे पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गईं। काफी तलाशने पर भी उनका पता नही चल सका।थकहार कर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार (बेटा) ने पिता को खबर दी। जानकारी लगते ही सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे। इस बीच बेटे पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई हैं। विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी।उन्होंने बताया कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है और उनका इलाज भी चल रहा है। डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है।

 

- Advertisement -

*बुधवार लगभग दो बजे की अपडेट रिपोर्ट*

सफेदाबाद से बरामद हुई विधायक सीताराम वर्मा की धर्मपत्नी पुष्पा देवी।