सुलतानपुर।-शहर के माॅर्डन पब्लिक स्कूल में एक मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
*चिकित्सा शिविर का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया फीता काटकर उद्घाटन,सैकडों मरीजों को मिला निःशुल्क ईलाज*
*ऐसे शिविर से अधिकतर मरीजों को मिलता है निःशुल्क उपचार,जांच,दवाएं और स्वास्थ संबधी परामर्श:डाॅ.ओपी चौधरी*
*एक ही स्थान पर बच्चें,बुढे़ और युवाओं को समस्त चिकित्सीय सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होने से मरीजों को आसानी होती है:डाॅ.एसके गोयल*
*सुलतानपुर।* शहर के गभड़िया स्थित माॅर्डन पब्लिक स्कूल में एक मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने फीता काट कर किया,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने उपस्थित गणमान्य व विद्यालय के बच्चों,शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहाकि सरकार आमलोगों के बेहतर स्वास्थ के लिए नित नई योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ देने के लिए स्वास्थ विभाग लगातार अभियान चलाकर पीएचसी/सीएचसी पर व ऐसे निःशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों की समस्त प्रकार की जांच, ईलाज तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है।विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहाकि ऐसे शिविर के आयोजन से एक ही स्थान पर मरीजों को समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है।इससे कम समय में हम मरीजों की जांच,उपचार और परामर्श के साथ उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी करते है।डाॅ.गोयल ने कहाकि ऐसे शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.लालजी ने कहाकि सीएमओ डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी के निर्देश पर विभाग समस्त स्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनियां आदि की जांच व एंटी लार्वा की फांगिग अभियान चलाया जा रहा है।निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुप्रसिद्व फीजीशियन डाॅ.मनीष यादव,बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.एलके मिश्रा,फीजीशियन डाॅ.अमूल्य,डाॅ.शुभम ने लगभग 800 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं व परामर्श दिया। लैब टैक्निशियन द्वारा दर्जनों मरीजों की सैम्प्लिंग की,फार्माशिस्ट द्वारा मरीजों को दवाएं वितरित की गई। माॅर्डन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व शिक्षकों द्वारा सीएमओ,सीएमएस,डिप्टी सीएमओ व शिविर में शामिल सभी डाक्टरों का आभार जताया।
*सुलतानपुर-अपनी दीवाल का प्लास्टर करा रहे बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ मारी गोली, आरोपी हुए फरार,आखिर क्या थी वजह, जाने* https://kdnewslive.in
*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*
https://youtu.be
*आखिर क्यों दीवाल का प्लास्टर करा रहे शख्स पर मारी तीन गोली,क्या था माज़रा, देखे रिपोर्ट।*