सुलतानपुर पहुंचे अखिलेश का सीएम योगी पर कसा तंज, बीजेपी के लोगों के फंसने पर गुम हो जाती बुलडोजर की चाबी और खो जाता लाइसेंस* ।

0 187

- Advertisement -

*अखिलेश का सीएम योगी पर तंज, बीजेपी के लोगों के फंसने पर गुम हो जाती बुलडोजर की चाबी और खो जाता लाइसेंस* ।

सुल्तानपुर : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले अबरार विधायक फक्कड़ी स्वभाव के थे। लेकिन वे जनता के हितों के लिए हमेशा बने रहे। उन्हें चुनाव नहीं लड़ने के बाद भी वे पूरी ईमानदारी से वे जीवन भर पार्टी और हमारे साथ खड़े रहे। जब सुल्तानपुर में हम आए हैं तो पता चला कि एक चिकित्सा की हत्या हो गई। दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है। शरीर को किसी चीज से छेदा गया है, कोई कहता है कि कोई इस्तेमाल की गई चीज है। मार मार के हत्या कर दी और ई रिक्शा पर लादकर घर भेज दिया गया। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी सुल्तानपुर का कहना है कि 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी होगी। हम कार्रवाई की मांग करते हैं। आदमी स्टेरिंग है, जब कभी बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो बुलडोजर कल लाइसेंस गायब हो जाता है। बीजेपी के हाथ में बुलडोजर की स्टेरिंग है। बीजेपी के लोगों के फंसने पर लाइसेंस गायब हो जाता है। चाबी नहीं मिलती है और चलने वाले नहीं मिलते हैं। संजय गांधी हॉस्पिटल की सही जानकारी आनी चाहिए। यदि डॉक्टर की गलत डिग्री की वजह से जान गई है। उसके लिए कानून है। चिकित्सक को ध्यान रखने की जरूरत है कि उसकी दवा से किसी की जान ना जाए। कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह सवाल पूछ कर आप झगड़ा लगाना चाहते हो। इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठते हैं। उसके बाद यह फैसला लिया जाता है कि कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा। घोसी की जनता को बधाई, इस बार के चुनाव में कई बड़े मंत्री हार गए।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-चिकित्सकों ने उठाई बुलडोजर की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन*

सुलतानपुर-चिकित्सकों ने उठाई बुलडोजर की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन*