एक चिकित्सक की पीट पीटकर की गई हत्या,पत्नी ने रो रोकर जमीनी विवाद की बताई वजह।

0 781

- Advertisement -

*सुल्तानपुर जनपद से आ रही है बड़ी खबर, सूचना के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद अराजक तत्वों ने ऑटो पर लादकर सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी भेजी डेड बॉडी‌।

*सुलतानपुर में एक चिकित्सक की कर दी गई हत्या,पत्नी ने बताया जमीनी वजह बनी कारण,देखे पूरी रिपोर्ट*

- Advertisement -

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शुरू की गई विधिक कार्रवाई। एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। एसपी सोमेन वर्मा बोले, हत्यारोपी के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी। नगर कोतवाली समेत कई टीमें की गई गिरफ्तारी के लिए रवाना।पत्नी ने बताया वजह जमीनी विवाद। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा और पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी रहे मौजूद।