सुलतानपुर सांसद की पहल पर समूह के महिला किसानों ने ट्रेनिग लेकर सुरु की मेंहदी की खेती
समूह की महिलाओं ने लगाया मेंहदी का पौधा
सांसद की पहल पर समूह के महिला किसानों ने ट्रेनिग लेकर सुरु की मेंहदी की खेती
सुलतानपुर। सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गांधी की प्रेरणा से समूह की दीदियों को मेहंदी की खेती की सुरुवात कर दिया है। विकास खण्ड कूरेभार के ग्राम पंचायत- मुजेस में महिला किसान पूर्णिमा के एक बिस्वा खेत में 500 मेहंदी के पौध का रोपण किया गया। मेहंदी के पौध रोपण में गांव की अन्य महिला किसान कांति, सीमा पाण्डेय, रितू देवी, रुक्मिणी प्रतिमा आदि ने सहयोग किया । पौध रोपण करने की जानकारी ली।
मंगलवार को ग्राम पंचायत में लगभग 10 महिला किसानों द्वारा 10 बिस्वा खेत में मेहंदी की खेती करायें जानें की योजना है। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक सूर्य प्रकाश मिश्रा, बी एम एम अरुण शुक्ला, अनामिका,कृषि आजीविका सखी संजू यादव आदि की उपस्थिति रही। उपायुक्त स्वत: रोजगार अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सांसद सुलतानपुर की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर प्रथम चरण में जनपद के समस्त विकास खण्डों के 2-3 ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह की लगभग 300 महिला किसानों के यहां मेहंदी की खेती करायें जाने की योजना है।चिन्हित किसानों का विकास खण्डवार प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिला मिशन प्रबंधक कृषि आजीविका मोहम्मद जासेफ ने बताया कि पौधों की उपलब्धता के अनुसार अन्य विकास खण्ड में भी पौध रोपण का कार्य कराया जायेगा।
*सुलतानपुर-सरकारी आवास खाली नहीं करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई -सीडीओ*
सुलतानपुर-सरकारी आवास खाली नहीं करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई -सीडीओ*