सुलतानपुर-मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहकारी एवं निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं को POS मशीन का किया गया वितरण।
*मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहकारी एवं निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं को POS मशीन (न्यू जनरेशन) का किया गया वितरण।*
सुलतानपुर 01 जुलाई/तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बल्दीराय में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी की उपस्थिति में सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को POS मशीन (न्यू जनरेशन) का वितरण किया गया। इस मशीन के प्राप्त हो जाने से उर्वरक वितरण में पारदर्शिता आयेगी तथा किसान भाईयों को उचित मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराकर काला बाजारी से बचा जा सकेगा।
उक्त मशीनें इफको द्वारा 4 सहकारी समितियों को एवं इंडोरामा फर्टीलाइजर द्वारा 7 निजी विक्रेताओं को उपलब्ध करायी गयी। पात्र लाभार्थियों में साधन सहकारी समिति देहली बाजार के विजय सिंह, राजेन्द्र प्रताप, राजेन्द्र प्रसाद, अजय यादव तथा निजी क्षेत्र से विकास सिंह, जगजीवनदास एग्रोफार्मर, प्रोड्यूसर सुधा सिंह, शारदा खाद भण्डार से दिवाकर द्विवेदी सहित आदि हैं।
इफको के क्षेत्र प्रबंधक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पूर्व में 2017 में नई मशीनें दी गई थी, जो लगभग 6 साल पुरानी हो चुकी हैं अब वो ठीक से काम नहीं कर रही हैं अतः सारी मशीनों को पुनः बदला जा रहा है साथ ही नई बिक्री केंद्रों को भी मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिले में सहकारी एवं निजी क्षेत्र के कुल लगभग 900 बिक्री केंद्र हैं सभी की मशीन बदली जाएगी अपर जिला सहकारी अधिकारी बल्दीराय ज्ञान चंद्र यादव ने बताया सहकारी समिति कांपा, मीरपुर दौलतपुर, देहली बाजार, एंजर सेवरा को पोस मशीन दी गयी।
—————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*सुलतानपुर-वृक्षारोपण महा अभियान का हुआ शुभारम्भ,डीएम, एसपी व सीडीओ द्वारा किया गया पौधरोपण।*
सुलतानपुर-वृक्षारोपण महा अभियान का हुआ शुभारम्भ,डीएम, एसपी व सीडीओ द्वारा किया गया पौधरोपण।