सुल्तानपुर-डिजिटल क्राप सर्वे में प्रतिभाग करने वाले राजस्व टीम को किया गया प्रशिक्षित।*

0 75

- Advertisement -

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फसलों का रियल टाइम डिजिटल क्राप सर्वे किये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*

*डिजिटल क्राप सर्वे में प्रतिभाग करने वाले राजस्व टीम को किया गया प्रशिक्षित।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 26 जुलाई/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में यू0पी0 एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल क्राप सर्वे किये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में डिजिटल क्राप सर्वे करने वाले राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों यथा- सुपरवाइजर, वेरीफायर, ट्रेनर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, राज्य स्तर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट यूनिट आदि के गठन व उनके दायित्वों आदि के बारे में सभी को अवगत कराया गया।
उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश में एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल क्राप सर्वे जनपद में राजस्व विभाग की टीम द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा जहां राजस्व विभाग के अधिकारी का पद रिक्त होगा वहां पर समकक्ष कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा केन्द्र पोषित डिजिटल मिशन आन एग्रीकल्चर घटक के अन्तर्गत प्रदेश में उगाई जाने वाली फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण हेतु जिओ रेफेन्स आधारित फसल की फोटो के साथ डिजिटल क्राप सर्वे कार्यक्रम वर्तमान वित्तीय वर्ष में खरीफ-2023 से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया जाना है। उन्होंने कहा कि यह सर्वे राजस्व विभाग व कृषि विभाग द्वारा मिलकर कराया जायेगा। इसमें सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल व कृषि विभाग के सभी अधिकारी अपना योगदान देंगे।
उक्त कार्यशाला में एग्री स्टैक से होने वाली निम्नलिखित सुविधाओं जैसे- विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन की खरीद, सूखे के दौरान फसल अनुकसान होने पर राहत/अनुदान का वितरण, राज्य के वास्तविक सकल घरेलू उत्पादन के अनुमान, किसानों को संस्थागत खरीदारों से जोड़ने का अवसर, कृषि इनपुट सप्लायर के साथ कृषकों को जोड़ने का अवसर, किसानों को लक्षित फसल सलाह प्रदान किया जाना सहित आदि लाभ प्राप्त हो सकेंगे, के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों/कृषि संगठनों को कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स वर्ष-2023 के अन्तर्गत श्री अन्न (मोटे अनाजों) जैसे-ज्वार, बाजरा, रागी, सांवा, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी और कुट्टू से बने उत्पाद बिस्किट, लड्डू, खीर, खिचड़ी आदि वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा श्री अन्न से बने उत्पादों की प्रसंशा की गयी। उन्होंने उप कृषि निदेशक के इस कार्य की सराहना की गयी।
उक्त कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चैधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
—————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।