सुलतानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में फैल रहे आँखों के वायरस संक्रमण सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में फैल रहे आँखों का वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 26 जुलाई/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में वर्तमान मौसम में फैल रहे आँखों का वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डाॅ० ए०एन०राय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० लालजी, डा० आमिर अहमद, डाॅ० प्रभातदत्त तिवारी, डा० संजय गुप्ता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा० अरविन्द कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ (नोडल अन्धता निवारण) उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बरसात के दौरान तापमान में ह्यूमिडिटी अधिक होने की वजह से लागों में संक्रमण हो रहा है। इस हेतु समस्त जनमानस को अवगत कराना है कि आँखों में दुखन, चूभन, जलन, सूजन, लालिमा, खूजली आदि लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सक को दिखायें।
बैठक में डाॅ0 अरविन्द कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, नोडल अन्धता निवारण द्वारा अवगत कराया गया कि यह एक संक्रामक रोग है, जिसके लिए उमस और गर्मी उपयुक्त वातावरण है, जिसकी वजह से यह विगत कई दिनों से लोगों में तेजी से फैल रहा है। इसको ठीक होने में सामान्यतः 7 से 8 दिन लग सकता है। इसके लक्षण- आखों में गड़न एवं दर्द हो सकता है, आँखों का लाल होना, रोशनी में आँख न खोल पाना, आखों से पानी एवं कीचड़ बहना, पलकों में सूजन हो सकती है। इसके बचाव एवं देख-भाल हेतु आई फ्लू होने पर आखों एवं हाथों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें, आँखों को बार-बार हाथ न लगायें, अपना रूमाल तौलिया अलग रखें, काले चश्में का प्रयोग करें, प्रभावित व्यक्ति अन्य लोगों से दूरी बना कर रखें, एन्टी बायोटिक ड्राप्स का प्रयोग करें, आराम न होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर से सम्पर्क करें।
—————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में कहां कहाँ की गई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट।*
सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में कहां कहाँ की गई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट।