सुल्तानपुर-विश्व क्लब फुट दिवस पर सीएमएस ने बच्चों को खिलाया केक।
गोयल ने कहा कि संस्था का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है संस्था विगत कई वर्षों से पैदाइशी बच्चों में जो पैर की समस्या आती है उसका इलाज अपने पूरे खर्चे पर संस्था कराती है
विश्व क्लब फुट दिवस पर सीएमएस ने बच्चों को खिलाया केक
सुल्तानपुर विश्व क्लब फुट दिवस के अवसर पर स्वशासी मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर अनुष्का फाउंडेशन मुंबई के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को केक खिलाकर मनाया गया शनिवार को दिन में 1:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के गोयल उपस्थित बच्चों को केक काटकर खिलाया श्री गोयल ने कहा कि संस्था का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है संस्था विगत कई वर्षों से पैदाइशी बच्चों में जो पैर की समस्या आती है उसका इलाज अपने पूरे खर्चे पर संस्था कराती है आज हमें इन्हें के खिलाने का अवसर प्रदान हुआ इसके लिए मैं संस्था का आभारी रहूंगा कार्यक्रम के संयोजक विमलेश त्रिवेदी ने बताया कि इस समय हमारी संस्था सुल्तानपुर में लगभग 60 बच्चों का इलाज कर रही है मां हमें प्रत्येक शनिवार को हड्डी के विभाग में जाकर छोटे-छोटे बच्चों की बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज कराया जाता है इलाज में प्रमुख रूप से छोटे बच्चों के पैर में जो समस्या आती है पैदाइशी उसमें चार बार प्राप्त कर लगाया जाता है उसके बाद कट देकर उनको जूते प्रदान किए जाते हैं इस समय सुल्तानपुर जनपद में 20 बच्चों का इलाज संस्था के द्वारा किया जा रहा है के सहयोग में मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग के चिकित्सक डॉ राजेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहता है।
*सुलतानपुर-हसनपुर स्टेट में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर। परामर्श, पैथोलॉजी की जांचें व दवाओं का किया जाएगा निःशुल्क वितरण।* https://kdnewsliv