सुलतानपुर-मेडिकल कालेज में बंटी भोजन की थाली,जरुरत मंदो की मिटाई भूख*

समाज सेवा की मिशाल बन रही राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की साप्ताहिक रसोई*

0 55

- Advertisement -

*बजट का अभाव, फिर भी भारी पड़ रहा सेवा भाव*

*समाज सेवा की मिशाल बन रही राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की साप्ताहिक रसोई*

- Advertisement -

*मेडिकल कालेज में बंटी भोजन की थाली,जरुरत मंदो की मिटाई भूख*

सुल्तानपुर 8 जून 2023 को जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के वैनर तले निःशुल्क रसोई के अंतर्गत साप्ताहिक निःशुल्क भोजन वितरण कार्य अनवरत जारी है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में बृहस्पतिवार देर शाम मेडिकल कालेज (जिला चिकित्सालय)एव जिला महिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और उनकी देख रेख करने वाले तीमारदारों तथा जरूरतमन्दों को निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन वितरित किया गया।
संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि संघ के मुफ़्त भोजन खिलाने के मुहिम में कभी- कभी तो ऐसा लगता है कि इस गुरुवार को तो येन केन प्रकरेण भोजन वितरण कर लिया लेकिन आने वाले गुरुवार की व्यवस्था करना मुश्किल है। पर्याप्त बजट न होने से चिंतित होना स्वाभाविक है।किंतु संघ के सदस्यों द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे लोग धीरे -धीरे सहयोग के लिए आगे आ रहे है।कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है जो सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को मरीजों ,तीमारदारों और जरूरतमन्दों को निःस्वार्थ भाव से संघ मुफ़्त खाना वितरण कर रहा है।असहायों के हितार्थ
के क्रम में भूखे लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए परोपकार के लिए आगे आये शिक्षक अरुण कुमार शुक्ला उन्होंने
गुरुवार को देर शाम निःशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ किया।अरहर की दाल आलू लोबिया की सब्जी,रोटी चावल लगभग 300 जरूरतमन्दों को खाने की थाली वितरित किया।उन्होंने निःशुल्क रसोई का कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित होता रहे इसके लिए रसोई को वर्तन डोनेट किया। कहा कि भूखे को खाना खिलाना बहुत पुण्य का कार्य है आगे भी जो सहयोग की अपेक्षा होगी ।उन्होंने सदैव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया । संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद ने उनका आभार प्रकट किया। निःशुल्क भोजन वितरण में विशेष सहयोग करने वालो में प्रमुख रूप से सुहेल सिद्दीकी ,जय प्रकाश जायसवाल,ओ पी पाण्डेय, डॉ शादाब खान,इकलाख खान,तौहीद अहमद खान,शान मुहम्मद राजू रुक्सार खान असद खान नदीम खान सब्जी मंडी सुल्तान महमूद खान ,का आर्थिक सहयोग रहा।
इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह,विनोद यादव,गौरव सिंह,दीप चन्द्र जयसवाल अजलान भोलू, मुहम्मद मुज्तबा अंसारी,राशिद खान,गुलाम हुसैन,लईक चुन्ने,इस्लाम खान पप्पू,राज कुमार यादव,माता प्रसाद जायसवाल, वैद्य नाथ कश्यप,आदि भोजन बनाने से लेकर वितरण करने में अहम योगदान रहा।

*सुलतानपुर-रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कालेज गेट पर किया गया शरबत वितरण।*

सुलतानपुर-रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कालेज गेट पर किया गया शरबत वितरण।