सुलतानपुर-थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सबसे पहले शिकायतें सुनने पहुंचे बल्दीराय।
*समाधान दिवस में आए 32 मामले,मौके पर 6 शिकायतों का हुआ समाधान*
सुल्तानपुर- थाना समाधान दिवस पर बल्दीराय पहुंचे डीएम व एसपी ने पीड़ितों की शिकायतों को सुना। इस दौरान बल्दीराय में 32 फरियादियों के मामले दर्ज हुए।मौके पर 6 शिकायतों का हुआ समाधान।शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सबसे पहले शिकायतें सुनने बल्दीराय पहुंचे। यहां जन सुनवाई कर रहे अधिकारियों को डीएम ने शिकायतों का निस्तारण पक्षकारों की सहमति के आधार पर पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि भूमिधरी विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में पुलिस व राजस्व कर्मी संयुक्त तौर पर स्थलीय मौका मुआयना कर समस्या का निस्तारण करें।इस मौके पर एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,कानूनगो कुवंर बहादुर यादव,शीतला प्रसाद,देव नारायण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
*डीएम व एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस पर थाना बल्दीराय व थाना कुड़वार में सुनी गयी जन समस्याएं तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश।*
सुलतानपुर 10 जून/जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना बल्दीराय व थाना कुड़वार में पहुंचकर थाना दिवस पर आये जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को राजस्व व पुलिस अधिकारी सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराएं। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि
निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराएं।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित, पुलिस व राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*धूमधाम से होगी दिव्यांग की बेटी की शादी,सांसद मेनका गांधी व सुलतानपुर डीएम ने किया सहयोग*
धूमधाम से होगी दिव्यांग की बेटी की शादी,सांसद मेनका गांधी व सुलतानपुर डीएम ने किया सहयोग