सुलतानपुर-कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला ने भाजपा-सपा पर किया हमला।

0 96

- Advertisement -

पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला का भाजपा-सपा पर हमला

जिन्हें भ्रष्टाचार का प्रमाण पत्र मिला है आज वो कर रहे हैं शिष्टाचार की बात

- Advertisement -

सुल्तानपुर- 11 मई को मतदान होना है। हर दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत झोक रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करने पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने भाजपा व सपा पर हमला बोला। कहा, भ्रष्टाचारी आज किस मुंह से शिष्टाचार की बात कर रहे हैं।जिला कांग्रेस कमेटी पर मीडिया से बात करते हुए अमेठी के कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यमंत्री आशीष शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सर्व धर्म समभाव की बात करती है, जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है। उन्होंने कहा जाति और धर्म की राजनीति करने वाले लोग जो हैं इनका हर तरीके से चरित्र-आचरण और व्यक्तित्व तीनों जनता के सामने बड़ा स्पष्ट हो गया है। भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने वाले दल और उनके प्रत्याशी आज जनता के सामने हैं।आशीष शुक्ला ने आगे कहा कि पूर्व का इतिहास उठाकर अगर मतदान से पहले यहां की जनता उठाकर अगर सोचेगी तो जितने भ्रष्टाचारी हैं जिनको भ्रष्टाचार का प्रमाण पत्र मिला है आज वो शिष्टाचार की बात किस मुंह से कर रहे हैं ये उनको अपने गिरेहबान में झांक कर देखना चाहिए। उन्होंने कहा मेरा मतदाताओं से निवेदन है पांच साल बाद दोबारा मौका मिलेगा। आज एक संघर्ष शील नवजवान उनके बीच में है उसको मौका दें। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल दस वर्ष तो सपा प्रत्याशी रहमान पांच वर्ष तक नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर रह चुके हैं। दोनों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे और जांच में पुष्टि भी हुई थी। इस लिए जनता वेदाग छबि के कांग्रेस के जुझारू प्रत्याशी वरूण मिश्र को आज पसन्द कर चुकी है पूरा समर्थन मिल रहा है। भारी बहुमत से जिताने का संकल्प ले चुकी है।

आखिर क्यों भतीजे को चाचा ने उतारा मौत के घाट,क्या बन गया था रोड़ा या वजह थी कुछ और,देखे सनसनीखेज खुलासा,देखे सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्कराइब।


आखिर क्यों भतीजे को चाचा ने उतारा मौत के घाट,क्या बन गया था रोड़ा या वजह थी कुछ और,देखे सनसनीखेज खुलासा।