सांसद मेनका गांधी का कीचड़ में फिसल कर गिरने का वीडियो हुआ वायरल,फिर भी नहीं रूका सांसद का प्रचार अभियान।
तरक्की,विकास व सुरक्षा के लिए माफियाओं पर कार्रवाई जरूरी : सांसद मेनका
ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास कार्यों में आएंगी तेजी : मेनका
सांसद ने यूपी सरकार की माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई की सराहना की
सांसद मेनका गांधी का कीचड़ में फिसल कर गिरने के बाद भी नहीं रूका प्रचार अभियान,वायरल हुआ था वीडियो।
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को अपने दौरे के दूसरे दिन सुल्तानपुर नगर पालिका,लंभुआ व कोइरीपुर नगर पंचायत मे भाजपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल,विजय प्रताप त्रिपाठी एवं सीमा साहू सहित सभासदों के समर्थन में ताबडतोड सभाए कर
वोट मांगा।श्रीमती गांधी ने कहा कि हर मां चाहती है कि उसका घर साफ सुथरा व सौंदर्य भरा हो,जिसके लिए मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशियों को जिताना जरूरी है।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार के बाद नगर निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माफियाओं के सफाई के अभियान पर श्रीमती गांधी ने कहा प्रदेश सरकार के अभियान से सभी माफिया अपने घरों में दुबक गए हैं।सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि आम जनमानस शराफत से जीना चाहता है।उन्होने कहां अगर हम तरक्की, विकास व सुरक्षा चाहते है तो माफियाओं,
अपराधियों व बदमाशों पर कार्रवाई करनी होगी,जिसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बखूबी काम कर रही है।श्रीमती गांधी ने लंभुआ, कोइरीपुर व सुल्तानपुर में एक दर्जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा हम सुलतानपुर व नगर पंचायतों को ऐसा चमकाना चाहते है कि जब यहां से लोग अयोध्या जाए तो कहे यह शहर व नगर पंचायत अयोध्या से भी सुंदर है। श्रीमती गांधी ने सीता कुंड घाट पर महिला मोर्चा के संबोधन को भी संबोधित किया।श्रीमती गांधी ने वेदूपारा में रामगंज रजवाहा में पानी नहीं छोड़े जाने की शिकायत पर फौरन संबंधित अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता कर रजवाहा में पानी छोड़ने के लिए निर्देशित किया।आज कार्यक्रमों में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, शशिकांत पांडे, व्यापारी नेता विजय प्रताप सिंह,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, संजय सरोज, डॉ महिमा शंकर द्विवेदी, गोविंद तिवारी,नन्हे तिवारी, प्रमोद सिंह, सुमन राव कोरी आदि मौजूद रही।
इन्सेट
कीचड़ में फिसल कर गिरने के बाद भी नहीं रूका सांसद का प्रचार अभियान
सुलतानपुर।नगर निकाय चुनाव में भारी वर्षा के बीच सोमवार को सांसद मेनका संजय गांधी ने दिल्ली से देर शाम सुलतानपुर पहुंचने पर
घासीगंज वार्ड में विश्वकर्मा मन्दिर के बगल रेलवे लाइन के किनारे स्थित अरविन्द प्रजापति के सामने भाजपा सभासद प्रत्याशी स्नेहलता श्रीवास्तव के समर्थन में सभा को संबोधित किया।सांसद श्रीमती गांधी वर्षात के बीच जब लौटते लगी तो फिसल कर गिर गई।फिसलकर गिरने के बाद भी सांसद मेनका संजय गांधी ने दौरे के दूसरे दिन ताबडतोड प्रचार अभियान जारी रखा।आपको बतादे जिस रास्ते पर सांसद फिसली वह रेलवे विभाग की भूमि से गुजरा हुआ कच्चा रास्ता है।वहां पर बिना रेलवे विभाग की अनुमति लिए रास्ते का निर्माण संभव नहीं है।सांसद ने सभा में वहां के निवासियों को आश्वस्त किया था कि वह रेलवे विभाग से अनुमति दिलाने का प्रयास करेगी ताकिस सड़क का निर्माण हो और लोगों को आवागमन की सुविधा मिले।