सुलतानपुर डीएम जसजीत कौर व एसपी भ्रमणशील रहकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा।

0 81

- Advertisement -

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूरे दिन भ्रमणशील रहकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में कुल 59.06 प्रतिशत हुआ मतदान।

- Advertisement -

                सुलतानपुर 11 मई/ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक (द्वितीय चरण) का मतदान होने तक पूरे दिन निरन्तर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए मतदान कार्य सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मतदान में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु लोगों की आईडी को चेक किया गया। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सभी आशा बहनों को सेनेटाइज करने के साथ-साथ मतदाताओं की आईडी की पहचान करने व लिस्ट से नाम मिलाने के निर्देश दिये। 
                जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेती रहीं और मतदाताओं से भी सीधा संवाद किया गया। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र- प्राथमिक विद्यालय लालडिग्गी चैराहा, नेशनल गल्र्स इण्टर कालेज लाला का पुरवा, श्री गुरूनानक उच्चतर मा0 वि0, कम्पोजिट पूर्व मा0 विद्यालय खैराबाद, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, शाहगंज, सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ मा0वि0 शास्त्री नगर, सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर मीडिएट कालेज सिरवारा मार्ग, राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज सुलतानपुर, इंग्लिश मीडियम स्कूल दोस्तपुर, नगर पंचायत दोस्तपुर (पिंक बूथ), राजकीय बालिका इण्टर कालेज कादीपुर, विकास खण्ड लम्भुआ व पी.एस. सेमरी राजापुर, वि0ख0 लम्भुआ में निरन्तर भ्रमणशील रहकर विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण करती रहीं। उन्होंने शांति एवं कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखते हुए असामाजिक तत्वों व मतदान कार्य में व्यवधान डालने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए स्वयं एवं अर्द्धसैनिक बल तथा पीएसी जवानों के साथ सभी नगर निकायों का दौरा किया।
                इसी प्रकार ए.डी.जी. लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या श्री प्रवीण कुमार द्वारा निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कराने के निर्देश दिये। 
                    जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर द्वारा नगरीय निकाय सामान्य-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूरे दिन भ्रमणशील रहकर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में कुल 55.24 प्रतिशत, नगर पंचायत कादीपुर में कुल-77.69 प्रतिशत, नगर पंचायत दोस्तपुर में 62.73 प्रतिशत, नगर पंचायत कोइरीपुर में 65.35 प्रतिशत तथा नगर पंचायत लम्भुआ में 65.55 प्रतिशत रहा। इस प्रकार जनपद का कुल मतदान 59.06 प्रतिशत रहा। जनपद में कुल वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या-83270 रही, जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या-41891 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-41379 है।
 ----------------------------------------

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

भारतीय मीडिया परिषद सुलतानपुर की कार्यकारिणी के गठन को लेकर हुई आवश्यक बैठक।