सुलतानपुर-जेष्ठमास के अंतिम मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा अखंड रामायण व विशाल भंडारे का आयोजन।
*जेष्ठमास के अंतिम मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा अखंड रामायण व विशाल भंडारे का आयोजन धनपतगंज सुलतानपुर l* विकास खंड अंतर्गत ग्राम-पिपरी साईनाथ पुर पूरे तिहाईता मे पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सुल्तानपुर बजरंग द्विवेदी (एडवोकेट) व माध्यमिक शिक्षा विभाग लिपिक व पत्रकार फर्स्ट एडिटर प्रभंजनम द्विवेदी द्वारा जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को हनुमान जी महाराज जी के कृपा से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण का पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है अधिवक्ता के जेष्ठ पुत्र प्रणव द्विवेदी ने पंडित रविमण पांडेय आचार्य,पंडित हरीश कुमार पांडेय आचार्य के सानिध्य में पूजन पाठ कर अखंड रामायण का प्रारंभ किया ।
इस मौके पर कुंदन पांडे विनोद कुमार द्विवेदी सुरेंद्र कुमार द्विवेदी पारसनाथ द्विवेदी शिवम तिवारी राज मिश्र विदित पांडे पीयूष द्विवेदी युग शुक्ला समाजसेवी बृजेश कुमार द्विवेदी अंकुर द्विवेदी अंकित द्विवेदी सुभाष चंद दुबे हुकुमचंद दुबे राजेश कुमार दुबे राजेंद्र कुमार दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता राम महेश तिवारी भूपति तिवारी ऋषभ तिवारी सुधांशु तिवारी अमन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे l
*सुलतानपुर-अंकुरण परिवार ने कि
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
या लावारिश शव का दाह संस्कार,निभाया पुत्र धर्म।* h
सुलतानपुर-अंकुरण परिवार ने किया लावारिश शव का दाह संस्कार,निभाया पुत्र धर्म।