सुलतानपुर-अबैध स्मैक के साथ पुलिस ने रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

0 100

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-127
दिनांक- 01.05.2023
*जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को 100ग्राम अवैध स्मैक के साथ रेलवे क्रासिंग कटका के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पश्चात थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 201/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम चन्द्रशेखर पाल उर्फ चन्दू पुत्र रामउजेर पाल निवासी पूरे गंगा पाण्डेय मजरे बाबूपुर सरैया थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी पंजीकृत कर अभि0 चन्द्र शेखर उपरोक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष पेश किया गया

गिरफ्तार अभि0

  1. चन्द्रशेखर पाल उर्फ चन्दू पुत्र रामउजेर पाल निवासी पूरे गंगा पाण्डेय मजरे बाबूपुर सरैया थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी
    बरामद माल -100 ग्राम अवैध स्मैक

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 जगदीश सिंह

  1. हे0का0 संतोष कुमार यादव
    3.हे0का0 कन्हैया यादव
    4.का0 सूर्य कुमार तिवारी

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चांदा 02, थाना कुड़वार से 03, थाना दोस्तपुर से 02 कुल 07 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

अमेठी- बेलखेरी में युवा विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान का हुआ समारोह।