सुल्तानपुर -मुखविर की सूचना पर एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस ने लगभग आधा कुंतल अवैध मादक पदार्थ की खेप डिजायर से पकड़ी।हुई बड़ी कार्रवाई।
सुल्तानपुर -एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। 40 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 3 सप्लायर गिरफ्तार। स्विफ्ट कार से उड़ीसा ले बलिया ले जाया जा रहा था अवैध गांजा। बलिया के रहने वाले निकले आरोपी युवक। नगर कोतवाली के पयागीपुर चौराहे का मामला। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, मुकदमा दर्ज कर सभी भेजे जा रहे जेल।
प्रेस नोट
जनपद-सुलातनपुर
दिनाँक-21.04.2023
एसटीएफ टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 40.220 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद कर 03 अभियुक्तो को गिफ्तार किया गया
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी समय से प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी । इस सम्बन्ध में उच्चाधिकरियों द्वारा अभिसूचना संकलन व कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक श्री दीपक कुमार सिंह एस.टी.एफ. लखनऊ के निर्देशन में उ0नि0 तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करते हुये पतारसी सुरागरसी करते हुए पयागीपुर चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के उ0नि0 मुकेश कुमार, उ0नि0 शारदेन्दू दूबे व का0 संदीप कुमार के साथ दिनांक 20.04.23 को जनपद सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे से समय 20.45 बजे, अभियुक्तगण मुसम्मी 1. चन्द्र प्रकाश सिह उम्र 36 वर्ष पुत्र स्व0 अवधेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम कोपवा, थाना फेफना, जनपद बलिया 2. विवेक कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र स्व0 राधा मोहन सिंह नि0 मेवुली कनासपुर, पो0 रतसर, थाना पकडी, जनपद बलिया 3.अरविन्द यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र श्री भगवान यादव नि0 रतसर कला, पो0 रतसर, थाना गढवार, जनपद बलिया से बरामद 40.220 किग्रा0 अवैध मादक पदार्थ दो सफेद प्लास्टिक के बोरी में गांजा मय परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर वाहन सं0 WB 24 K 8875 गाडी, तस्करी में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल, रूपये 260/- मय सील सर्व मुहर मय नमूना मुहर मय फर्द बरामदगी मय रजामन्दी फर्द के बरामद किया गया तथा फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0349/2023 धारा 8/20/25/29/,60 NDPS Act बनाम 1. चन्द्र प्रकाश सिह उम्र 36 वर्ष पुत्र स्व0 अवधेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम कोपवा, थाना फेफना, जनपद बलिया 2. विवेक कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र स्व0 राधा मोहन सिंह नि0 मेवुली कनासपुर, पो0 रतसर, थाना पकडी, जनपद बलिया 3.अरविन्द यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र श्री भगवान यादव नि0 रतसर कला, पो0 रतसर, थाना गढवार, जनपद बलिया के पंजीकृत किया गया ।
नाम व पता अभियुक्त –
- चन्द्र प्रकाश सिह उम्र 36 वर्ष पुत्र स्व0 अवधेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम कोपवा, थाना फेफना, जनपद बलिया
- विवेक कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र स्व0 राधा मोहन सिंह नि0 मेवुली कनासपुर, पो0 रतसर, थाना पकडी, जनपद बलिया
- अरविन्द यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र श्री भगवान यादव नि0 रतसर कला, पो0 रतसर, थाना गढवार, जनपद बलिया
बरामदगी
• बरामदगी– 40.220 किग्रा0 अवैध मादक पदार्थ गांजा मय परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर वाहन सं0 WB24K8875 गाडी, तस्करी में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल, रूपये 260/-
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
• एस0टी0एफ0 टीम उ0नि0 तेज बहादुर सिंह
• मु0आ0 हरीश सिंह चौहान एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ
• मु0आ0 विनोद यादव एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ
• मु0आ0 कृष्णकांत शुक्ला एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ
• मु0आ0 सुनील यादव एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ
• आरक्षी संदीप कुमार एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ
• चालक आरक्षी प्रमोद सिंह एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ
• उ0नि0 मुकेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
• उ0नि0 शारदेन्दु दुबे थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
• का0 संदीप कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
संचारी रोग कार्यक्रम में सुलतानपुर जनपद रहा प्रदेश में अव्वल।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
संचारी रोग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में सुल्तानपुर जनपद अव्वल, मिला तीसरा स्थान, सीएमओ व डीपीआरओ ने दी जानकारी।