सुलतानपुर-बैसाखी के पर्व पर शहर स्थिति गुरुद्वारे में डीएम जसजीत कौर द्वारा किया गया प्रतिभाग।
जिलाधिकारी द्वारा बैसाखी के पर्व पर शहर स्थिति गुरुद्वारे में किया गया प्रतिभाग।
सुलतानपुर 14 अप्रैल/ जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा बैसाखी के पर्व पर शहर स्थिति गुरुद्वारे में प्रतिभाग किया गया। ज्ञात हो कि बैसाखी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और परंपरागत ढंग से मनाया जाता है तथा गुरुद्वारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। अखंडपाठ के भोग के बाद जत्थों ने गुरु महिमा का बखान किया।।सिख संगत ने गुुुरु महाराज के समक्ष मत्था टेककर परिक्रमा की।बैसाखी का पर्व नए साल के रूप में भी मनाया जाता है। पंजाब और हरियाणा में बैसाखी की खूब धूम होती है। इसके अलावा बैसाखी का पर्व सिख समुदाय के बीच नव वर्ष के तौर पर भी मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन सिखों के 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने पवित्र खालसा पंथ की स्थापना की थी।
………………………………………………………..
जिला सूचना कार्यालय द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुलतानपुर-जब प्यार किया तो डरना क्या गाना गा कर प्रेमी? ने तमंचे से फायर कर प्रेमिका को मारी गोली और खुद को भी किया ख़त्म,देखे दिल दहला देने वाली रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
जब प्यार किया तो डरना क्या गाना गा कर ? प्रेमी ने तमंचे से मार दी प्रेमिका को गोली और खुद को भी मारी गोली,देखे दिल दहला देने वाली रिपोर्ट।