सुल्तानपुर में तीन पुलिस थानो की टीम से जंगल मे हो गई मुठभेड़,हुई फायरिंग,अभियुक्त के कब्जे से बेशकीमती समान व असलहा बरामद,देखे रिपोर्ट।

0 556

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर से बड़ी खबर,
थाना करौंदीकला, दोस्तपुर और कादीपुर पुलिस की संय़ुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में लूट का अपराधी गिरफ्तार,घायल अभियुक्त के कब्जे से लूट के आभूषण और अवैध तमंचा मय खोखा समेत/जिन्दा कारतूस साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बिना नम्बर पुलिस टीम ने किया बरामद

- Advertisement -


सुल्तानपुर पुलिस टीम की जंगल मे हो गई मुठभेड़, अभियुक्त के कब्जे से बेशकीमती समान व असलहा बरामद।

खबर विस्तार से। पुलिस की मीडिया से जानकारी दी गई कि

दिनांक 12 मार्च को समय लगभग 12.30 बजे थाना कादीपुर चौकी मुड़िला क्षेत्रान्तर्गत बाइक सवार सिद्धार्थ पुत्र विजयबहादुर नि0- उड़री थाना अखण्डनगर सुलतानपुर अपनी बहन दीपा यादव पत्नी वीरेन्द्र नि0 भटौता थाना करौंदीकला सुलतानपुर के साथ घर जा रहे थे।अचानक पीछे से दो लड़के अज्ञात बाइक सवार आए और धक्का देकर पीड़िता दीपा से मोबाइल और चैन छीन कर भाग गए। जिस सम्बन्ध मं थाना कादीपुर पर मु0 पंजीकृत किया गया। वही 14 मार्च को राहुल गौतम पुत्र रामसिरोमणी अपनी पत्नि प्रियंका के साथ बाईक से बिजिथुआ से आ रहे थे। समुदा के पास शाम के समय लगभग 5 बजे दो लड़के अज्ञात बाइक सवार सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट से आए और पीडिता से सोने की जंजीर छीन कर फरार हो गये। जिस सम्बन्ध में पीडित के तहरीर के आधार पर थाना करौंदीकला में मु0 दर्ज किया गया।

इस पुरे वारदात पर
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई जिसके तहत दिनांक 14 मार्च शाम को थाना करौदीकलां क्षेत्र में लूट की घटना घटित हुई थी, जिसपर स्थानीय पुलिस व जनपद पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर संघन चेकिंग की जा रही थी कि थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान परशुरामपुर के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति करूणाशंकर उर्फ कामता पाठक व मोनू यादव को पकडा गया था । पकड़े गये संदिग्धो से कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि लूट का माल हरीपुर के पास सडक के किनारे जंगल में छुपा रखा है । माल बरामदगी के दौरान अपराधियो द्वारा छुपाये हुए असलहो से पुलिस टीम जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे कि पुलिस बल हताहत हो और इनकी गिरफ्तारी न कर सके। उस दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायर करने पर अभियुक्तों पैर में गोली लगी, जिन्हें जीवनरक्षार्थ चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा गया। दौराने मुठभेड़ आरक्षी गगनदीप साहनी घायल हो गए। जिनको इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। शेष अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्पन्न करवायी जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।इस पुरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

बरामदगी

  1. लूट हुए सोने के आभूषण
  2. पर्स,पासबुक
  3. 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
  4. घटना में प्रयुक्त मा0साइकिल बिना नम्बर
  5. लूट के रुपये 1350

आपराधिक इतिहास

  1. करूणाशंकर उर्फ कामता पाठक पुत्र मंगलापाठक उम्र- 20 बर्ष निवासी- पठकौली थाना- सरपतहा जनपद जौनपुर मु0अ0सं0- 231/22 धारा- 307/115/34/411 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
    मु0अ0सं0- 361/22 धारा- 392/411 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
    मु0अ0सं0- 379/22 धारा- 392/411 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
    मु0अ0सं0- 99/23 धारा- 392 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
    मु0अ0सं0- 56/23 धारा- 394 भा0द0वि0 थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
    मु0अ0सं0-240/2022 धारा- 394/411 भा0द0वि0 थाना पवई आजमगढ़
    मु0अ0सं0-293/2022 धारा- 392/411 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ सुलतानपुर
    मु0अ0सं0-13/2023 धारा- 174-A भा0द0वि0 थाना पवई आजमगढ़
  2. मोनू यादव पुत्र समरनाथ यादव निवासी डेढ़वा थाना- बदलापुर जनपद – जौनपुर
    मु0अ0सं0- 99/23 धारा- 392 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
    मु0अ0सं0- 56/23 धारा- 394 भा0द0वि0 थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
    मु0अ0सं0-68/2022 धारा- 356 भा0द0वि0 थाना बदलापुर जौनपुर
    मु0अ0सं0- 124/2022 धारा-307/411 भा0द0वि0 थाना बदलापुर जौनपुर
    मु0अ0सं0-127/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर